[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भामाशाह द्वारा दिव्यांग बालकों को बाटें स्वेटर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भामाशाह द्वारा दिव्यांग बालकों को बाटें स्वेटर

पूर्व मंत्री ने करवाया मुँह मिठ्ठा कहा राज्य सरकार की *महत्वाकांक्षी योजनाओं का दिव्यांग बालकों को मिलेगा लाभ : राजेंद्र सिंह राठौड़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत दिव्यांग बालकों की अंतरजिला एक्सपोज़र विजिट कार्यक्रम के तहत श्रीगंगानगर से पधारे 100 के लगभग दिव्यांग बालकों को भामाशाह हनीफ नसवाण परिवार की ओर से नेचर पार्क में रखे गए स्वेटर वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि यह सरकार का एक शानदार नवाचार है जिसके तहत यह भ्रमण राज्य भर में दिव्यांग बालकों को करवाया जाता है। इस कार्यक्रम से न केवल दिव्यांग बालकों की जानकारी में वृद्धि होगी बल्कि सामाजिक रूप से पुनर्वास में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बालकों में भगवान का निवास होता है। इनकी सेवा भगवान की सेवा होता है। उन्होंने भामाशाह परिवार को पुनीत कार्य के धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम में पधारे सभी बालक- अभिभावकों को अपनी ओर से मिठाई वितरित कर मुह मिठ्ठा करवाया ।

विधायक हरलाल सारण ने देवेंद्र झाझड़िया का उदाहरण देते हुए बताया कि दिव्यांग व्यक्ति को समुचित मौका मिले तो वे देश दुनिया में अपना नाम कमा सकते है। विधायक ने सभी बालकों के भोजन की व्यवस्था करवाई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद सिंह राठौड़ ने विस्तार से दिव्यांग बालकों से सम्बंधित योजना के बारे में बताया और श्रीगंगानगर से पधारे ग्रुप का स्वागत किया। विजिट प्रभारी भूपेंद्र स्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह विजिट उनके लिए हमेशा अविस्मरणीय रहेगी।

इसका कार्यक्रम में दिव्यांग बालकों का मनोबल बढ़ाने के लिए विशेष रूप से पराक्रम राठौड़, बसन्त, इलियास खान, अब्बास खान,सलीम खान, महेंद्र पारख, शांतिलाल पारख व पवन गुर्जर उपस्थित रहे। विशेष शिक्षक देवेंद्र कुमार, राकेश सुथार व विक्रांत अरोड़ा ने कार्यक्रम आयोजन में विशेष योगदान दिया।

दिव्यांग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अख्तर खान रूकनखानी ने दिव्यांग बालकों को पढ़ लिखकर कामयाब होने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles