बैंक जमाकर्ताओं के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
बैंक जमाकर्ताओं के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

झुंझुनूं : कन्ज्यूमर यूनिटी एवं ट्रस्ट सोसायटी जयपुर व भारतीय रिजर्व बैंक तथा सारथी संस्था सूरजगढ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को झुंझुनूं में खाना खजाना होटल में जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम की कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में आरबीआई के फाइनेंशियल लिटरेसी एक्सपर्ट के एन वर्मा द्वारा बैंकों की साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी। सीयूटी जयपुर के सह निदेशक दीपक सक्सेना द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से केन्द्र सरकार की स्कीम व बैक की योजनाएं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुछ युवा लालच में अपना बैंक खाता किसी दूसरे व्यक्ति को उपयोग में लेने के लिए दे देते हैं, जिससे खाताधारक को अनावश्यक परेशानी व मुकदमा होने के गंभीर समस्याओं का सामना करना पडता है। कार्यशाला में विभिन्न बैंकों से आएं प्रतिनिधि जिनमें सीसीबी मैनेजर शिवकुमार जांगिड़, एचडीएफसी बैंक के अनिल कुमार, आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर चन्द्रदीप सक्सेना, सीसीबी के सुनिल कुमार तथा सीसीबी से सेवानिवृत मैनेजर रामगोपाल ने ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलवाने का लालच देकर बैक के नाम से फर्जी कॉल आने पर सावधानी बरतने तथा केवाईसी अपडेट करने व बैंक लोकर्स की जानकारी दी । कार्यशाला में से.नि. जिला शिक्षा अधिकारी लियाकत अली, जिला पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष नेमीचंद पुनिया, महामंत्री चन्द प्रकाश धुपिया, मालीराम वर्मा, रिटायर्ड एसई कमल अग्रवाल, प्रदीप इसरवाल, संजय शर्मा, महीपाल सिंह, उमा शंकर महमिया, जीवन सिंह, धर्मेंद्र चतुर्वेदी समेत अनेक गणमान्यजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सारथी संस्था सूरजगढ के सचिव राजेंद्र सेन ने किया।