केंद्रीय खान मंत्री पहुंचे खेतड़ी नगर:हिंदुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया, 800 केवी सोलर प्लांट का किया उद्घाटन
केंद्रीय खान मंत्री पहुंचे खेतड़ी नगर:हिंदुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया, 800 केवी सोलर प्लांट का किया उद्घाटन

खेतड़ी नगर : केंद्रीय खान मंत्री जी किशन रेड्डी के केसीसी दौरे ने केसीसी प्रोजेक्ट के बंद प्लांटों को शुरू करने जगी उम्मीद, मंत्री ने खेतड़ी खदान, कंस्ट्रक्टर प्लांट व कोलिहान खदान का किया निरीक्षण, सौर ऊर्जा प्लांट व सीएसआर योजना में बने भवन का भी किया उद्घाटन, विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने 12 सूत्रीय मांग पत्र भी सौपा, केसीसी प्रोजेक्ट के एक दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय खान एवं कोयला मंत्री ने केसीसी प्रोजेक्ट के बंद प्लांटों को फिर से शुरू करने की आश जगाई है। केंद्रीय खान मंत्री ने खेतड़ी काॅपर प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर 800 केवी सोलर प्लांट का उद्धघाटन भी किया। केंद्रीय खान मंत्री जी किशन रेड्डी गुरूवार सुबह 11 बज कर 25 मिनट पर हेलीकॉप्टर द्वारा केसीसी के नेहरू मैदान पहुंचे जहां पर खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर व एचसीएल सीएमडी घनश्याम शर्मा ने बुके देकर स्वागत किया। केसीसी नेहरू मैदान से केंद्रीय मंत्री का काफिला केसीसी खदान पर पहुंचा जहां पर भगवान हुनमान जी की पूजा अर्चना कर खदान में जाने के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
निदेशक खनन संजीव कुमार सिंह व केसीसी कार्यपालक निदेशक जीड़ी गुप्ता ने खेतड़ी वाईडंर के बारे में व खदान में जाने वाले केज के बारे में भी जानकारी दी। मंत्री ने खुद कार्य प्रणाली की जानकारी में रुचि दिखाते हुए वाइडिंग इंजन (डब्लूईडी) ड्राईवर शंकर सिंह से वाइंडर के बारे में सवाल जवाब किया। खेतड़ी खदान के बाद मंत्री ने कंस्ट्रेटर प्लांट पर पहुंचे वहां पर कंस्ट्रेटर प्लांट के अधिकारी वीके इंदिरा ने कंसनट्रेटर प्लांट से किस प्रकार कंसनट्रेट निकाला जाता है इस संबंध में विस्तार से बताया। खान मंत्री ने कर्मचारियों से सुरक्षा के को क्या-क्या सामान उपलब्ध करवाया जाते है इस संबंध में जानकारी ली। कंसनट्रेटर प्लांट के ऊपर बनी छत की टूटी टीन सैड को देख कर आक्रोश प्रकट करते हुए अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए। कंस्ट्रक्टर प्लांट के निरीक्षण के बाद कोलिहान खदान का निरीक्षण किया। केंद्रीय खान मंत्री रेडी को एचसीएल निदेशक खनन संजीव कुमार सिंह ने ग्राफिक्स के मार्फत कोलिहान खदान की कार्यप्रणाली, अयस्क के भंडार एवं खान की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान 2000 से बंद पड़ी खदान के बारे में खान मंत्री ने अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कहा कि बंद खदानों को चालु करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। छह माह पूर्व हुए हादसे के बारे में भी जानकारी ली। कोलिहान के पश्चात गोठड़ा के नए पीएचसी भवन में एचसीएल की सीएसआर योजना के तहत बनाएं गए हॉल का उदघाटन किया साथ ही पीएचसी का भी निरीक्षण कर केसीसी प्लांट में बने 800 केवी सोलर प्लांट का उद्धघाटन किया।
इस मौके पर महाप्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा, सम्पा लहरी एजीएम जेके राजोरा डीजीएम संजय शिवदर्शी डीजीएम विपिन शर्मा एजीएम एचआर एस गुहा डीजीएम मयुख चटर्जी डीजीएम बिङदू राम सैनी केटीएसएस महासचिव श्यामलाल सैनी बीएमएस महामंत्री, सुरेंद्र काजला धर्मा पहलवान, तहसीलदार सुनिल कुमार, डीएसपी जुल्फीकार अली, सीआइ भंवरलाल, थानाधिकारी विजयसिंह चंदेल, कोलिहान खदान प्रभारी अरणव भंडारी ,राहुल पुरोहित गोपाल राठी ,जितेंद्र कटियाल ,बसंत कुमार, बीसीएमओ डा. हरीश यादव, डा. महेंद्र सैनी, सीबीईईओ जितेंद्र सुरोलिया, जगदीश सोडा, अक्षय शर्मा, सत्यजीत ग्राम सेवक, कमलेश कुमार, सत्यवीर चिरानी, डालचंद चंचलानी, पूर्ण पंच, राकेश शर्मा, सतीश खरडिया, अनिल बाडलवास, गुलझारी सहित अनेक लोग मौजूद थे।
खान मंत्री से मिल कर पिडीत परिवार की महिलाओं की आंखों में झलके आंसु
केंद्रीय खान मंत्री जे किशन रेड्डी कोलिहान खदान में साढे छह माह पूर्व हुए हादसे के दौरान घायल हुए पिड़ीत व उनके परिवार जनों से मुलाकात की। खान मंत्री से मुलाकात करते समय पिउ़ीत परिवार की महिलाओं के आंखों में आंसु छलक उठे, भावुक होते हुए महिलाओं ने केंद्रीय खन मंत्री से गुहार लगाई की एक तो हादसे में उनके पति घायल हो गए, ऊपर से एके शर्मा माइंस मैनेजर, एके बहरा माइंस एजीएम, विनोद शेखावत एजीएम इलेक्ट्रिकल, प्रियकर पांडे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर व संतलाल ऑपरेटर के ही खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें एके शर्मा ने हादसे में एक पांव गवाना पड़ा। पिड़ीत परिवार वालों ने खान मंत्री से उनके खिलाफ लगाएं गए मामलों को हटाने की गुहार लगाई। इस संबंध में केंद्रीय खान मंत्री ने आश्वासन दिया कि किसी के साथ भी कोई अन्याय नही होगा।
सीएसआर योजना द्वारा बने हॉल व सोलर प्लांट का किया उद्घाटन
केंद्रीय खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने गोठड़ा ग्राम पंचायत के नव पीएचसी भवन में एचसीएल की सीएसआर योजना के तहत 15 लाख रूपए की लागत से बनाएं गए हॉल का गोठड़ा सरपंच प्रतिनिधि हरीराम गुर्जर के सानिध्य में उदघाटन किया। पीएचसी भवन का भी निरीक्षण किया। उसके पश्चात केसीसी प्लांट परिसर में 800 केवी बने सोलर प्लांट का उद्घाटन किया तथा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आने वाले समय में केसीसी प्लांट का बेहतर भविष्य का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि यह हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। तांबे की क्वालिटी सबसे बेहतर होने के बावजूद भी प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया। प्रोजेक्ट को बंद करने में कांग्रेस सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। स्थानीय लोगों को रोजगार का सबसे बड़ा संस्थान था, जिसके बंद होने से आज रोजगार का संकट पैदा हो रहा है। प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सत्ता होने से आमजन की उम्मीद इस प्रोजेक्ट को लेकर बनी हुई है। ऐसे मंर आमजन की भावनाओं को देखते हुए शेखावाटी के लोगों के लिए इस प्रोजेक्ट को पुनर्जीवित कर रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाने चाहिए।
केसीसी के बंद प्लांटों का जिर्णोद्धार की जगी उम्मीद
केसीसी प्लांट परिसर में बने सोलर प्लांट का उदघाटन करते हुए केंद्रीय खान मंत्री ने बंद प्लांटों को फिर से शुरू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि भारत आत्म निर्भर बने, किसी भी सेक्टर में विदेशों पर निर्भर नही होना चाहिए, कॉपर की उपयोगिता हर घर में होती है इस लिए खेतड़ी खदान अपनी अलग पहचान रखती है। उन्होंने आश्वासन दिया की आने वाले समय में नई तकनिकी की मशीन लगा कर खेतड़ी प्रोजेक्ट के बंद प्लांटों को फिर से शुरू करने का प्रयास किया जाएग। एचसीएल के विकास एवं प्रोडक्शन को बढावा देने के साथ ही कर्मचारी हितों को लेकर जल्द ही केसीसी अधिकारियों सहित एचसीएल के कोलकाता मुख्यालय सहित सभी अधिकारियों की मीटिंग लेकर उनके द्वारा प्राप्त फीडबैक के आधार पर प्लांट को फिर पुनर्जीवित करने का प्रयास किए जाएंगे।
विधायक व सरपंच ने मंत्री को सौपा मांग पत्र
खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने केंद्रीय खान मंत्री को पूरे दौरे में केसीसी प्रोजेक्ट के बारे में अवगत करवाया, विधायक ने मंत्री को 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के मार्फत अवगत करवाया कि केसीसी की स्थानीय बैठक में विधायक को शामिल करने, डाबला से केसीसी होते हुए रेलवे ट्रैक बिछाने, बंद पड़े प्लांटो को दोबारा से शुरू करने, स्थाई व अस्थाई भर्ती में 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को दिया जाएं। केसीसी के जर्जर आवासिय क्वार्टरों का जीर्णोद्धार करवाने, अस्थाई नियुक्तियों में ठेकेदारों द्वारा लिए जा रहे रुपयों को बंद कर निष्पक्ष भर्ती करने, तांबा के अलावा अन्य भी खनिज है उनके भी औद्योगिक इकाइयां लगाई जाए। गोठड़ा सरपंच सरती देवी ने मांग पत्र के मार्फत गोठड़ा में बने पीएचसी में सोनोग्राफी एक्स-रे सहित अन्य चिकित्सा संबंधित सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की।
हेलीपेड़ पर इन्होंने किया स्वागत
निदेशक खनन संजीव कुमार सिंह, केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता, नीमकाथाना कलेक्टर शरद मेहरा, एसडीम बंशीधर योगी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेरसिंह निर्वाण, तहसीलदार सुनिल कुमार, समाज सेवी हरिराम गुर्जर, एडवोकेट रोहिताश मनकस, प्रभु राजोता आदि ने किया स्वागत।