महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि:सैनी छात्रावास में हुई श्रद्धांजलि सभा, प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए
महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि:सैनी छात्रावास में हुई श्रद्धांजलि सभा, प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए

नवलगढ़ : महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को कस्बे के सैनी छात्रावास में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने महात्मा फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम के दौरान भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चोबदार ने महात्मा फुले की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज सुधारक महात्मा फुले के समाज सुधार कार्यों और शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को महात्मा फुले के पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर मुरली मनोहर चोबदार, सांवरमल सैनी, संस्था के पीआरओ प्रकाश सैनी, सुल्तान सैनी, अरुण कुमार, श्रेष्ठ सैनी, नितिन सैनी, सुनिल सैनी, अमन सैनी, सुरेंद्र सैनी, दीपक सैनी, मनोज कुमार, पवन सैनी, राहुल सैनी, लक्ष्मण सैनी, लक्की सैनी, सोनू सैनी, विजेंद्र सैनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।