[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में बाल विवाह को लेकर किया जागरूक:क्षेत्र में बच्चों ने निकाली रैली, लोगों को शपथ दिलाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में बाल विवाह को लेकर किया जागरूक:क्षेत्र में बच्चों ने निकाली रैली, लोगों को शपथ दिलाई

उदयपुरवाटी में बाल विवाह को लेकर किया जागरूक:क्षेत्र में बच्चों ने निकाली रैली, लोगों को शपथ दिलाई

उदयपुरवाटी : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत उदयपुरवाटी पंचायत समिति क्षेत्र के कुछ ग्रामीण इलाके में जागरूकता रैलियां निकाली गई। अभियान के तहत बच्चों और ग्रामीणों को बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलवाई गई।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की है। अभियान में स्वयं सेवी संस्थाओं के समूह जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रंस की ओर से देशभर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नीमकाथाना जिले में शिक्षित रोजगार केंद्र प्रबंधक समिति के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहम्मद इस्माईल व अशोक स्वामी की टीम ने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा महिला अधिकारिता विभाग के साथ मिलकर क्षेत्र में अभियान को शुरू किया है।

अभियान के तहत गुरुवार को उदयपुरवाटी ब्लॉक में नगर पालिका उदयपुरवाटी, ग्राम पंचायत बाघोली, पचलंगी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंद्रपुरा, राजकीय महाविद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलवाई तथा जागरुकता रैली निकाली। इसी प्रकार टीम ने पाली डूंगरी के नजदीक रहने वाली दुल्हन बनी किरण सैनी पुत्री मदनलाल सैनी के घर पहुंचकर उसके परिजनों, रिश्तेदारों, ग्रामीणों व शादी में शामिल अन्य लोगों को एकत्रित कर बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलवाई।

Related Articles