सीकर में लेपर्ड ने युवक का हाथ चबाया, बाथरूम में छुपा, पहली मंजिल पर बुजुर्ग फंसे; जयपुर से आई टीम ने किया ट्रैंकुलाइज
सीकर में लेपर्ड ने युवक का हाथ चबाया, बाथरूम में छुपा, पहली मंजिल पर बुजुर्ग फंसे; जयपुर से आई टीम ने किया ट्रैंकुलाइज

सीकर : सीकर में लेपर्ड के हमले से दहशत फैल गई। हमले में एक वर्कशॉप मैकेनिक गंभीर घायल हो गया है। जयपुर से आई टीम ने दोपहर करीब 2.30 बजे एक घर के बाथरूम में छुपे लेपर्ड को ट्रैंकुलाइज कर लिया। घटना सीकर के स्वामियों की ढाणी की की है।
स्थानीय निवासी मनोज ने बताया- सुबह 10 बजे लेपर्ड सबसे पहले एक घर में घुसा था। मकान मालिक ने लेपर्ड को देखा तो चिल्लाते हुए बाहर भागा। इसके बाद लेपर्ड पास में ही एक वर्कशॉप में घुस गया। यहां उसने मैकेनिक अखिल का हाथ चबा गया और सिर पर भी पंजा मारा। घायल को एसके हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे। इसी दौरान लेपर्ड कॉलोनी की गलियों में कुछ देर दौड़ता रहा। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। उसके बाद लेपर्ड एक नर्सिंग ऑफिसर के घर में घुस गया। यहां वो पिछले करीब 4 घंटे तक बाथरूम में छुपा रहा। घर के फर्स्ट फ्लोर पर नर्सिंग ऑफिसर के मां-बाप फंसे थे। जयपुर से आई टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद लेपर्ड को ट्रैंकुलाइज कर लिया।
लेपर्ड के हमले से जुड़े PHOTOS….




