[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी से नाबालिग लड़का लापता:पता देने वाले को मिलेंगे एक लाख रुपए, यूपी से सीकर पढ़ने आया था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूश्यामजी से नाबालिग लड़का लापता:पता देने वाले को मिलेंगे एक लाख रुपए, यूपी से सीकर पढ़ने आया था

खाटूश्यामजी से नाबालिग लड़का लापता:पता देने वाले को मिलेंगे एक लाख रुपए, यूपी से सीकर पढ़ने आया था

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

खाटूश्यामजी : सीकर के खाटूश्यामजी से लापता हुए नाबालिग की सूचना देने पर एक लाख रुपए की घोषणा की गई है। नाबालिग सीकर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करता था, जो रात को खाटूश्यामजी से लापता हो गया।

खाटूश्यामजी पुलिस स्टेशन में दी रिपोर्ट में नाबालिग के पिता डॉ. दीनदयाल व्यास ने बताया- वे मथुरा जिले के बरसाना इलाके के गांव नंद के रहने वाले है। बेटा सीकर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करता था। बेटे को छोड़ने के लिए यूपी से सीकर आए थे। इस दौरान वह 24 नवंबर रात को खाटूश्यामजी में रुके थे। नाबालिग बेटा सुबह 6 बजे अपना बैग लेकर धर्मशाला से लापता हो गया, जिसका अभी तक कहीं कोई पता नहीं चला।

दोस्तों, रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। नाबालिग के दोस्तों से पता चला कि वह अक्सर नैनीताल, दिल्ली व गोवा जाने की बात करता था और ट्रैवल डेस्टिनेशन के वीडियो यूट्यूब पर देखता रहता था। वह इंस्टाग्राम रील्स भी बनाता था।

लड़का पहले दिल्ली में भी कोचिंग कर चुका है। लड़के के पिता ने उसकी सूचना देने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस तलाश में जुट गई है।

Related Articles