होटल के बाहर खड़ी गाड़ी चोरी:सीट के नीचे रखे थे करीब 3 लाख रुपए और कागज, सीसीटीवी में नजर आए बदमाश
होटल के बाहर खड़ी गाड़ी चोरी:सीट के नीचे रखे थे करीब 3 लाख रुपए और कागज, सीसीटीवी में नजर आए बदमाश

रींगस : सीकर के रींगस इलाके में होटल के बाहर खड़ी गाड़ी चोरी का मामला सामने आया है। बीकानेर का रहने वाला युवक रात को होटल में रुका था। सुबह बाहर आकर देखा तो गाड़ी नहीं मिली। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए, जिसमें चोर गाड़ी ले जाते नजर आए। गाड़ी की सीट के नीचे करीब 3 लाख रुपए और अन्य सामान रखा था।

बीकानेर के निवासी रामदेव सुथार ने बताया- वह रात को रेस्ट के लिए रींगस के सांवरिया होटल में रुके थे। सुबह 6:30 जब देखा तो गाड़ी नहीं मिली। सीसीटीवी देखने पर सामने आया कि चोरी करने के लिए चोर गाड़ी में आए थे। पहले एक चोर ताला तोड़ता दिखा दिखा। इसके बाद चोर गाड़ी लेकर भाग गए। बदमाशों ने पहले रैकी की थी। करीब 50 मिनट में चोर गाड़ी लेकर भागे।
इससे पहले चोरों ने रींगस में देशनोक कॉलोनी में भी एक गाड़ी चुराने की कोशिश की। उन्होंने गाड़ी का बोनट खोला और तोड़फोड़ भी की लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद चोरों ने होटल के बाहर खड़ी गाड़ी को चुराया। रामदेव ने बताया कि उन्हें जयपुर जाना था। ऐसे में बिजनेस और बहन की फीस के लिए उन्होंने करीब 3 लाख रुपए और अन्य डॉक्यूमेंट अपनी गाड़ी के सीट के नीचे रखे हुए थे।