कोटा में 36 लाख की लूट:पुलिसकर्मी बनकर आए, ड्रग कारोबार के नाम पर धमकाया, कर्मचारी को बंधक बना ले गए, हैंगिंग ब्रिज पर छोड़ा
कोटा में 36 लाख की लूट:पुलिसकर्मी बनकर आए, ड्रग कारोबार के नाम पर धमकाया, कर्मचारी को बंधक बना ले गए, हैंगिंग ब्रिज पर छोड़ा

कोटा : शहर में लूट व चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। अब गुमानपुरा इलाके में दिनदिहाड़े फायनेंस कंपनी के कर्मचारी से 36 लाख की लूट का मामला सामने आया है। बेख़ौफ बदमाश कर्मचारी को बंधक बनाकर ले गए, कुछ दूर पर ले जाकर छोड़ गए। पता लगने पर देर रात पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने तीन दिन पहले रैकी की।


दरअसल फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी गुमानपुरा टीचर्स कॉलोनी में एक मकान में किराए पर रहते हैं। शाम सवा 4 बजे करीब पांच लोग आए, जिसमें से दो आरोपी पुलिस की वर्दी में थे। इनमें से एक के दो स्टार भी लगे हुए थे। उन्होंने वहां सो रहे कर्मचारी को ड्रग कारोबार के नाम पर धमकाया और कमरे में एक बैग में रखे 36 लाख रुपए लेकर उस कर्मचारी को अपनी कार में डालकर भाग गए। बाद में उस कर्मचारी को हैगिंग ब्रिज से पहले उतारकर आगे की ओर भाग गए। कार का नंबर उदयपुर का बताया जा रहा है। पुलिस को मौके से मिले सीसीटीवी में आरोपी साफ नजर आ रहे हैं। उनकी कार के नंबर भी पुलिस के पास आ गए हैं।

एएसपी दिलीप सैनी ने बताया कि करीब 5-6 महीने से इस मकान में फाइनेंस कंपनी के कुछ कर्मचारी रह रहे है। शाम को एक कर्मचारी विशाल अकेला कमरे में था। इसी दौरान एक स्लेटी रंग की कार में पांच जने आए। इसमें से 4 जने उस कमरे तक गए। इसमें दो जने पुलिस की वर्दी में थे। एक एसआई बनकर आया था। अंदर विशाल सो रहा था। पुलिस की वर्दी पहने दोनों बदमाश अंदर गए और विशाल को उठाया।
इसी दौरान मकान मालिक भी वहां आ गए थे। उन्होंने कहा कि यह ड्रग्स का कारोबार करते हैं। विशाल को उठाया और पैसों से भरा बैग भी उठा लिया। वे उसे धमकाते हुए कार में बैठाकर तुरंत ले भागे। उनका पांचवां व्यक्ति पहले से कार स्टार्ट करके खड़ा था। वे नए कोटा के रास्ते से होते हुए हैंगिंग ब्रिज तक पहुंचे और टोल से पहले कार रोककर कर्मचारी विशाल को नीचे उतार दिया