नेत्र चिकित्सा शिविर में 285 लोग हुए लाभान्वित
नेत्र चिकित्सा शिविर में 285 लोग हुए लाभान्वित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ शुभकरण कॉलेर साहब के आर्थिक सौजन्य से सम्पन्न हुआ, शिविर में 285 नैत्र रोगियों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां एवं 120 चश्मे वितरण किए गए, व मोतीयाबिंद के 21 रोगियों को चयनीत किया गया, जिनके ऑपरेशन मंगलवार व बुधवार को कराए जाएंगे, शिविर में टीबड़ा आई हॉस्पिटल टीम द्वारा सेवाएं प्रदान की गई, कार्यक्रम में संस्था संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, डॉ नरेंद्र सिंह नरूका, डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, भामाशाह डॉ शुभकरण कॉलेर, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागर मल जांगिड़, सूमेर सिंह कर्णावत, देवेंद्र कुमार गौड़, रमेश चंद्र शर्मा, शिव प्रसाद महर्षि, अशोक शर्मा, मुबारक अली पहाड़ियां, मोहम्मद यासीन, इकबाल सिद्दीकी, रामगोपाल शर्मा, बिहारी लाल सैनी, जयप्रकाश शर्मा, काफी संख्या में गणमान्य जन एवं वीर वीराएं उपस्थित रहे