कोर्ट परिसर में राजेन्द्र भांभू की जीत पर मिठाई बांटकर मनाई खुशी
कोर्ट परिसर में राजेन्द्र भांभू की जीत पर मिठाई बांटकर मनाई खुशी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : कोर्ट परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता हनुमान सिंह महला के नेतृत्व में झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांभू की प्रचंड जीत पर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई । इस अवसर पर पवन कुमार शर्मा टाइपिस्ट, महेश कुमार शर्मा, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, प्रमोद कुमार शर्मा, सतीश कटेवा, सूंडाराम, राजेश महमिया, धर्मवीर सैनी, भवानी सिंह शेखावत, दयानंद कुमावत, महेन्द्र सिंह, किशन शर्मा, सुरेश कुमार, कृष्ण कुमार महमिया, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ललित जोशी, भाजपा नेता मुरारी सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा व कैलाश दधीच उपस्थित थे । सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने राजेन्द्र भांभू को भजनलाल मंत्रिमंडल में स्थान मिले इसके लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।