सुजानगढ़ जिले के लिए रैली निकाली:जय सुजला अभियान किया शुरू, 25 दिसंबर को होगी सर्वसमाज की रैली
सुजानगढ़ जिले के लिए रैली निकाली:जय सुजला अभियान किया शुरू, 25 दिसंबर को होगी सर्वसमाज की रैली

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में रविवार को जय सुजला अभियान की शुरुआत रैली निकाल कर की गई। इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर नारे लगाए। शहर के तिरुपति बालाजी मन्दिर के सामने से रैली शुरू हुई जो मुख्य मार्गों से होते हुए गांधी चौक घंटाघर पहुंची। घंटाघर पर मीटिंग हुई, जिसमें सुजला महासत्याग्रह की अगुवाई में 25 दिसंबर को जय सुजला विशाल वाहन रैली सर्व समाज और संगठनों के सहयोग से निकाले जाने का निर्णय लिया गया। रैली को मुस्ताक खां, एडवोकेट तिलोकचंद मेघवाल, छोटूलाल प्रजापत, बाबूलाल माली, इलियास खाँ, रतनलाल प्रजापत ने संबोधित किया।
विजयपाल श्योराण ने व्यापारियों, टेंपो यूनियन और सर्वसमाज से आगामी रैली में शामिल होने को लेकर आह्वान किया। उन्होंने प्रस्ताव रख कि आगे से चक्का जाम और बाजार बन्द की जगह नेता जाम और आन्दोलन में राजनीति बन्द करने की मुहिम चलाई जाए।
रैली में श्रीराम भामा, रणसिंह श्योराण, तिलोक मेघवाल, भगवती भामा, घनश्याम सिंह, नाथूनाथ सिद्ध, उमाराम भामु जिंदरासर, दौलत सिंह, ओमप्रकाश गुलेरिया, पवन पारीक, गोविंद जोशी, साँवत सिंह राजपुरोहित, अशोक कुमार टाक, महावीर पोसवाल, नरेंद्र सिंह भाटी, मधु सुदन अग्रवाल आदि शामिल रहे।