बुहाना : गाँव कलाखरी के रहने वाले हरपाल सिंह यादव के पौत्र मंथन ने भोपाल में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपना चयन सुनिश्चित किया है। महज 10 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर मंथन ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मंथन की मेहनत और लगन ने यह साबित कर दिया है कि उम्र सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकती। गाँव और क्षेत्रवासियों ने मंथन की इस सफलता पर उसे ढेरों बधाई दी है। परिजनों ने इस उपलब्धि का श्रेय मंथन के समर्पण और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। अब दिल्ली में करणी सिंह शूटिंग रेंज में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मंथन से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।