झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 21 साल बाद भाजपा ने अपना परचम लहराया है। सत्ता पर सवार भाजपा के राजेन्द्र भाम्बू ने यहां इतिहास दोहराते हुए फिर कमल खिलाया है। उन्होंने 90425 वोट लेकर कांग्रेस के अमित ओला को रेकॉर्ड 42 हजार 848 मतों से हरा दिया। झुंझुनूं के इतिहास में भाजपा की यह सबसे बड़ी जीत है। इसी के साथ ओला परिवार का गढ़ ढह गया।
भाजपा की जीत के बड़े कारण
झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित किए गए, जिसमें भाजपा के राजेंद्र भांबू ने कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को हराकर जीत दर्ज की। सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज परिसर में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई, जो कुल 22 राउंड में पूरी हुई। शुरू के पहले राउंड में भाजपा के राजेंद्र भांबू बढ़त बनाए रहे। लेकिन दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा ने बढ़त हासिल की। इसके बाद छठे राउंड से लेकर 11वें राउंड तक भाजपा के राजेंद्र भांबू आगे रहे। बारहवें राउंड में राजेन्द्र गुढ़ा फिर आगे हो गए। इस राउंड में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू तीसरे नम्बर पर आ गए थे। लेकिन इसके बाद 13वें राउंड से लेकर अंतिम 22वें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू ने बढ़त बनाए रखी। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और सातवें राउंड में तीसरे नम्बर पर रहे। ओला पहले और छठे राउंड में दूसरे नम्बर पर रहे। इसके बाद आठवें राउंड से लेकर 22वें राउंड तक दूसरे स्थान पर रहे।
राउंडवार मतगणना में उतार-चढ़ाव ने प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ा दीं। कई राउंड में आगे रहने से गुढ़ा के समर्थक भी खुशी से झूमते हुए मतगणना स्थल के बाहर आतिशबाजी करते रहे। उधर राजेन्द्र भांबू के समर्थक शुरू से ही उत्साहित नजर आए और राणीसती मंदिर के पास आतिशबाजी कर एवं गुलाल उड़ाकर जश्न मनाते रहे। इस चुनावी मुकाबले में राउंडवार मतगणना ने एक रोमांचक माहौल पैदा किया, जिससे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी रहीं। भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू और निर्दलीय राजेन्द्र गुढ़ा मतगणना स्थल पर शुरू से रहे लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला मतगणना स्थल पर एक बार भी नहीं आए। गुढ़ा 21वें राउंड के बाद वहां से चले गए।