सिंघाना : ढाणा ग्राम पंचायत की बाग की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में रात को अज्ञात युवक शराब पीकर खाली बोतले तोड़ कर चले जाते है। जिस कारण स्कूल में आने-वाले विद्यार्थियों को परेशानी के सामना करना पड़ता है। प्रधानाचार्य सुरेश मीणा ने इसकी शिकायत सरपंच विकास सैनी को दी। सूचना पर सरपंच विकास सैनी सहित ग्रामीण स्कूल पहुंचे तथा देखा तो स्कूल परिसर व स्कूल के बाहर शराब की खाली बोतले टूटी हुई मिली तथा अन्य कचरा भी मिला। स्कूल स्टॉफ ने बताया कि आए दिन युवक स्कूल परिसर में शराब पीते है तथा शराब पीकर बोतलों को वहीं पर तोड़ कर व अन्य कचरा फैला कर चले जाते है। जब विद्यार्थी सुबह स्कूल में आते है तो उनके ये कांच के टुकड़े लग जाते है, जिस कारण विद्यार्थी घायल भी हो जाते है। सरपंच विकास सैनी ने बताया कि ग्रामीणों को समझाइश की है, अगर स्थिति में सुधार नहीं आया तो इनके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की जाएगी।
Related Articles
पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग पहुंचे लोग:अधिकारियों को सुनाई खरी कोटी, कहा- बोरवेल में नहीं आ रहा पानी
2 hours ago
मुख्य सड़क पर गंदा पानी भरने से परेशानी:स्कूली बच्चे वाहनों के पीछे लटकर पानी को पार कर रहे, पार्षद बोले-सुनवाई नहीं हो रही
2 hours ago