बिजली समस्याओं को लेकर किसानों ने दिया ज्ञापन:बायला व लोडसर गांव के किसान कलेक्टर से मिलने पहुंचे, बोले-सिंचाई करने में आ रही परेशानी
बिजली समस्याओं को लेकर किसानों ने दिया ज्ञापन:बायला व लोडसर गांव के किसान कलेक्टर से मिलने पहुंचे, बोले-सिंचाई करने में आ रही परेशानी

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बायला और लोडसर के किसानों ने बिजली आपूर्ति की समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर अभिषेक सुराणा और एसडीएम दिव्या चौधरी को ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि भानीपुरा जीएसएस से जुड़े 90 कृषि कनेक्शनों पर वोल्टेज की कमी के कारण सिंचाई कार्य बाधित हो रहा है।
सरपंच बृजलाल ढाका के नेतृत्व में किसानों ने शिकायत की कि एक ही फीडर से जुड़े 90 ट्यूबवेल पर मात्र 150-200 वोल्टेज की बिजली आपूर्ति हो रही है। इसके चलते मोटर जलने की घटनाएं हो रही हैं और रबी फसल की बुआई के लिए सिंचाई करना मुश्किल हो गया है। किसानों ने मांग की है कि इन कनेक्शनों को भानीपुरा जीएसएस से हटाकर भादासर एईएन कार्यालय या मेहरासर छन्ना जीएसएस से जोड़ा जाए।
ग्रामीणों ने बताया कि मेहरासर छन्ना जीएसएस निर्माण के समय बायला गांव के 15 ट्यूबवेल का सर्वे किया गया था। इसके लिए प्रत्येक किसान से ₹6,000 की सहयोग राशि भी तीन साल पहले वसूली गई, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
किसानों ने बताया कि वोल्टेज की कमी के कारण गेहूं, जौ, और सरसों जैसी रबी फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने अधिकारियों से शीघ्र कदम उठाने की अपील की, ताकि फसलों को समय पर पानी मिल सके और किसानों को नुकसान से बचाया जा सके। सरपंच बृजलाल ढाका ने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
किसानों की समस्या सुनने के बाद कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने आश्वासन दिया कि किसानों की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को निर्देशित कर वोल्टेज और बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्या का समाधान कराया जाएगा।
इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे, जिनमें ओमप्रकाश, हनुमान सिंह, पदमाराम, ज्ञानप्रकाश, रामस्वरूप, सुतानराम, विनोद कुमार, और अन्य किसान शामिल थे।