[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खान सुरक्षा महानिदेशालय, अजमेर के तत्वावधान में हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खान सुरक्षा महानिदेशालय, अजमेर के तत्वावधान में हुआ आयोजन

केसीसी के प्रशासन भवन में धातु खदानों में वाइंडर की विद्युत सुरक्षा विषय पर कार्यशाला

खेतड़ीनगर : खान सुरक्षा महानिदेशालय, अजमेर क्षेत्र 1 एवं 2 के तत्वावधान में शुक्रवार शाम चार बजे केसीसी प्रशासन भवन के सभागार भवन में धातु खदानों में वाइंडर की विद्युत सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य दुरई कन्नू पी उप महानिदेशक (विद्युत) उदयपुर थे। अध्यक्षता केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा ने की। दुई कन्नू पी ने विद्युत कार्य करते समय किस प्रकार की सावधानियों का उपयोग करे इस संबंध में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि विद्युत सप्लाई में अगर किसी प्रकार का फाल्ट आ जाए तो सबसे पहले लाईन को काट कर, लाइन शुरू करने वाली जगह को लॉक करे जिससे अन्य कर्मचारी लाइन को चालु नहीं कर सके जिससे कोई हादसा नहीं हो। उन्होंने विडियो फिल्म के मार्फत लापरवाही से बिजली कार्य करते समय किस प्रकार हादसे हो सकते है इस बारे में अवगत करवाते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में एस गुहा, जगदीश कुमार सोढा, अरूनव भंडारी, भूषण रोजा मौजूद थे। पीडी बोहरा ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर गोपाल सिंह, कुलदीप सैनी, दिवेश ठाकुर, आशीष गर्ग, प्रियंका भारती, रामनिवास मीणा, शिवम कुमार, कृष्णकांत यादव, गणपत सिंह, दीपक कुमार, अंकित सिंह, मुनेंद्र सिंह, अशोक सिंह यादव, प्रवीण कुमार, रोहित शर्मा, अजय कुमार आदि ने भाग लिया।

Related Articles