झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में नगर परिषद की ओर से गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया। टीम ने गुढा मोड़ से गुढा रेल्वे फाटक तक दुकानदारों और सब्जी ठेले वालों की ओर से दुकानों के बाहर से कई दूरी तक लगा रखे तख्त, लकड़ी की बेंच, तिरपाल आदि सामान को हटवाया। कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों ने टीम को देखकर बाहर रखा सामान अंदर रख लिया। अधिशाषी अभियन्ता, वेदपाल गोदारा ने बताया कि रेगुलर एक्टिविटी के तहत कार्रवाई की गई है।
गुढा मोड़ से गुढा रेल्वे फाटक तक अतिक्रमण को हटाया है। इसके साथ ही दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने हिदायत दी है व दुबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना वसूल करने की चैतावनी दी गई। गुढा मोड़ से गुढा रेल्वे फाटक तक दुकानदारों और रेहडी ठेले वालों की ओर से अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति रहती है जिससे कई बार लंबा जाम लग जाता है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रोड़ पर अस्त-व्यस्त रूप से खड़े गये वाहनों द्वारा आवागमन को बाधित किये जाने के संबंध में जिला पुलिस अधिक्षक को इनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु लिखा जा रहा है। कार्रवाई के दौरान वेदपाल गोदारा, अधिशाषी अभियन्ता, नेहा चौधरी, राजस्व अधिकारी, अमित महमिया, अति० प्रसासनिक अधिकारी, अरविंद कुमार शर्मा, कर निर्धारक, सुशील सैनी, रणजीत, कनिष्ठ सहायक व अली हसन सहित नगर परिषद के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।