[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरकार बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है- ऊर्जा मंत्री नागर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सरकार बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है- ऊर्जा मंत्री नागर

सरकार बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है- ऊर्जा मंत्री नागर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने विद्युत विभाग के निगमों के संभागीय अधिकारियों से कहा कि सरकार बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। ऊर्जा मंत्री नागर शुक्रवार को सीकर में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विद्युत विभाग के संभागीय अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, साथ ही संबंधित विद्युत विभाग के अधिकारी पूर्ण संवेदनशीलता, सक्रियता के साथ कृषि कनेक्शन जारी करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ विद्युत तंत्र को सुदृढ करने का काम कर रही है।

ऊर्जा मंत्री नागर ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को बिजली आपूर्ति के सिस्टम को मजबूत करने और नई परियोजनाओं को गति देने पर जोर दिया। उन्होंने कृषि उपभोक्ताओं के लिए विद्युत आपूर्ति सूनिश्चित करने के लिए बडवासी, मुकन्दगढ़ मण्डी, देवीपुरा, कुमावास, नवलगढ़ में 132 केवी,33 केवी के प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए ताकि स्वीकृति जारी की जा सके। उन्होंने रबी की फसल के लिए कृषि उपभोक्ताओं को 6 घण्टे निर्बाध बिजली और घरेलू एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने थोई में जले हुए ट्रांसफार्मर को तुरन्त बदलने और विद्युत कनेक्शन समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए।ऊर्जा मंत्री नागर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान हो और र​बी सीजन के लिए विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा नहीं तथा निगम भण्डारों में विद्युत की पर्याप्त सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो। वर्तमान सरकार बिजली तंत्र को सुधारने और मजबूत करने के लिए भरसक कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नए ​जीएसएस, नए ​ग्रिड सबस्टेशन लगाने की प्रकिया शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विद्युत सुधार के लिए फीडर सेपरेशन के तहत केन्द्र सरकार से 7 हजार 8 करोड़ का प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ है, जिससे हेम मॉडल में सोलर प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है साथ ही विद्युत कार्मिकों की मीटर, बिल, रिडिंग की समस्याओं का समाधान भी किया गया है।

बैठक में सीकर सांसद अमराराम,धोद विधायक गोर्वधन वर्मा, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने अपने-अपने क्षेत्रों में विद्युत की नियमित आपूर्ति करवाने, ग्रिड स्टेशन, सबस्टेशन स्वीकृत करवाने, कृषि कनेक्शन दिये जाने की गति को बढ़ाने, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में किसानों को मोटिवेट करने, सांवली भूखरों का बास, गुनाठू में 33 केवी सब स्टेशन स्वीकृत करवाने, धोद बस स्टेण्ड के उपर से गुजर रही विद्युत लाईनों को हटवाने के संबंध में ऊर्जा मंत्री से मांग की।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक के.पी वर्मा ने बैठक में कृषि कनेक्शन जारी करने कि स्थि​ति, आरडीएसएस एवं कुसुम योजनाओं एवं फीडर सेपरेशन की वर्तमान स्थिति, निगम भण्डारों में उपलब्ध सामग्री की वर्तमान स्थिति, पीएम सूर्य घर योजना सहित डिस्कॉम तंत्र की अब तक की वर्तमान स्थिति कार्य प्रगति के संबंध में ऊर्जा मंत्री को विस्तृत जानकारी दी। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार,अधीक्षण अभियन्ता सीकर अरूण जोशी,झुझुनू एम के टीबड़ा, नीमकाथाना शीशराम, अधीशाषी अभियन्ता सीकर संजीव पारीक, वेदप्रकाश शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता सहित विद्युत विभाग के संभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles