सादुलपुर पुलिस ने चोरों का निकाला जुलूस:बदमाशों ने बीच बाजार में कान पकड़कर मांगी माफी, 6 लाख रुपए के जेवरात बरामद
सादुलपुर पुलिस ने चोरों का निकाला जुलूस:बदमाशों ने बीच बाजार में कान पकड़कर मांगी माफी, 6 लाख रुपए के जेवरात बरामद

सादुलपुर : सादुलपुर पुलिस ने चोरी के आरोपियों का पैदल जुलूस निकालकर उन्हें न्यायालय में पेश किया। इस दौरान आरोपी कान पकड़कर माफी मांगते हुए बीच बाजार पैदल चले। पुलिस ने आरोपियों को थाना से लेकर रेलवे स्टेशन, नद प्लाजा, बिजली बोर्ड और बस स्टैंड होते हुए न्यायालय तक पैदल ले जाया गया।
यह था मामला
जानकारी के अनुसार जय यादव, आईपीएस पुलिस अधीक्षक, चूरू के निर्देशन में और किशोरी लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजगढ़, निश्चय प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत राजगढ़ की टीम द्वारा चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया था। 18 नवंबर 2024 को प्रकरण संख्या 503/2024, धारा 331(3), 305 बीएनएस 2023 के तहत पुलिस थाना राजगढ़ में एक चोरी का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में 12 नवंबर 2024 को ज्योति नगर, राजगढ़ में एक घर का ताला तोड़कर करीब 10 लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए थे।
चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शहर के करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की। तकनीकी सहायता से सुराग मिलने पर एक टीम पंजाब/हरियाणा रवाना की गई। टीम ने करीब 700 किलोमीटर का पीछा करते हुए पंजाब के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी की घटना का मात्र तीन दिन में खुलासा कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से 6 लाख रुपए के सोने के आभूषण बरामद
बुधवार को जांच के दौरान आरोपियों जितेन्द्र कुमार और मनोज कुमार से चोरी किए गए सोने के आभूषण बरामद किए गए। आरोपियों के कब्जे से बरामद आभूषणों की कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई गई।
गिरफ्तार आरोपी गिरफ्तार आरोपी जितेन्द्र कुमार उर्फ राजू (36) निवासी कमेटी गेट पुरानी कुला पंथी, रायकोट, जिला लुधियाना, पंजाब, और मणी उर्फ मनोज (29) निवासी मजीठा रोड, अमृतसर, पंजाब, को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए आभूषणों की बरामदगी हुई है।