[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहरों में अवैध निर्माण को लेकर साप्ताहिक रिपोर्ट लें :सिंघवी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शहरों में अवैध निर्माण को लेकर साप्ताहिक रिपोर्ट लें :सिंघवी

संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी और जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनीं आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू : संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी एवं जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को डीओआईटी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। इस दौरान आयोजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
इस दौरान शहरी क्षेत्रों में अवैध निर्माण की शिकायतों पर चर्चा करते हुए संभागीय आयुक्त ने नगर निकाय अधिकारियों से कहा कि वे फील्ड में काम कर रहे अपने अधिकारियों, कार्मिकों से अवैध निर्माण आदि के संबंध में साप्ताहिक रिपोर्ट लें और किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करें। बिजली कनेक्शन और डिस्कॉम से जुड़ी विभिन्न शिकायतों पर संभागीय आयुक्त ने एसई से कहा कि वे लापरवाही पर संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करें और काम में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करें। संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में आने वाले पत्रों के लिए एक कंट्रोल रजिस्टर बनाएं तथा कार्यालयों में काम का विभाजन ठीक से करें।

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने इस दौरान जन सुनवाई करते हुए गांव मोरथल में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई एक सप्ताह में करने के निर्देश तारानगर एसडीएम को प्रदान किए। भरतिया अस्पताल में कचरे का ढेर होने की शिकायत पर उन्होंने नगर परिषद आयुक्त, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल तथा अस्पताल अधीक्षक को कचरे के त्वरित निस्तारण के लिए कहा। मेहरासर चाचेरा ग्राम पंचायत के अड़मालसर गांव में जेजेएम की लाइन डल जाने के बावजूद पानी नहीं आने तथा बिजली लाइन में बार-बार ट्रिपिंग आने की समस्या पर उन्होंने संबंधित अधीक्षण अभियंताओं को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप पूनिया ने खेजड़ी वृक्ष काटे जाने की ओर ध्यान आकर्षित किया, जिस पर जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों से कहा कि वे अपनी निगरानी बढाएं और राज्य वृक्ष खेजड़ी काटे जाने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर करवाएं। बूंटिया रोड पर पानी निकासी की समस्या पर आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि 1.83 करोड़ का एस्टीमेट बनाया गया है, जिस पर जिला कलक्टर ने प्रस्ताव राज्य स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिए। दिव्यांगों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलक्टर ने सीएमएचओ तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। लादड़िया के दिव्यांग तेजपाल ने स्वरोजगार ऋण में देरी की बात कही, जिस पर जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारी को आवश्यक निर्देश प्रदान किएं। जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास पुनः अतिक्रमण की शिकायत पर उन्होंने आयुक्त को वेंडिंग एवं नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित करने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद सिंह राठौड़ को जिलेभर के विद्यालयों में शतरंज खेल को प्रोत्साहित करने वाली गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को एएनसी तथा इम्युनाइजेशन सहित विभिन्न विभागीय गतिविधियों में स्थिति सुधारने के निर्देश प्रदान किए।

इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, एसडीएम बिजेंद्र सिंह, डीएफओ भवानी सिंह, एसीईओ दुर्गा देवी ढाका, एडीपीआर कुमार अजय, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, कॉपरेटिव डीआर मदन लाल शर्मा, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, पीएचईडी एसई रमेश राठी, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles