नीमकाथाना : अटल भू जल योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जल विज्ञान एवं जल प्रबंधन संस्थान बीकानेर और भूजल विभाग सीकर के सहयोग से पंचायत समिति सभागार भवन, पाटन में ब्लॉक विकास अधिकारी एवं पंचायत समिति प्रधान के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षमतावर्धन पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को योजना से अवगत कराने में मुख्य वक्ता के रूप में राजेन्द्र राणा उपनिदेषक आईएमटीआई बीकानेर, मघाराम सहायक निदेशक, दिनेश कुमार, वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी भूजल विभाग सीकर, रामगापाल कृषि अधिकारी नीमकाथाना, पूनम सिरावता एवं रामेश्वर प्रसाद तकनिकी सहायक भूजल विभाग, सीकर, मुकेश वाल्मिकी आईईसी विषेषज्ञ, प्रदीप कुमार कृषि विषेषज्ञ ने अहम भूमिका निभाई। साथ ही कनिष्ठ सहायक महावीर प्रसाद भूजल विभाग, सीकर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के व्यवस्था बनाने में अपनी भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम में उपस्थित योजना से संबंधित सहयोगी विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र राणा द्वारा किया गया साथ ही कार्यक्रम की व्यवस्था में भूजल विभाग, सीकर के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं।
Related Articles
चिता पर जिंदा हुआ व्यक्ति:डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, दो घंटे रखा डी फ्रीज में, पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया था शव,कलेक्टर ने की जांच कमेटी घोषित
9 mins ago
दुबई का प्रतिनिधि पहुँचा अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच मोहम्मद आमीन सरपंच का किया सेवा श्री सम्मान
52 mins ago