[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीरी में राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ:वेदा 2024 में शोध पत्रों पर होगी चर्चा, शोधकर्ता व्याख्यान देंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

सीरी में राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ:वेदा 2024 में शोध पत्रों पर होगी चर्चा, शोधकर्ता व्याख्यान देंगे

सीरी में राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ:वेदा 2024 में शोध पत्रों पर होगी चर्चा, शोधकर्ता व्याख्यान देंगे

पिलानी : सीएसआईआर–केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीरी), पिलानी में वैक्यूम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों एवं अनुप्रयोगों में उभरते रुझानों (VEDA-2024) विषय पर आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन का आज औपचारिक शुभारंभ हुआ। वैक्यूम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज एंड एप्लिकेशंस सोसाइटी (VEDAS), बेंगलुरु के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे विज्ञान सम्मेलन में अनुसंधान एवं विकास (R&D) और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ-साथ शिक्षाविद भी शामिल हुए।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्‍य अतिथि डॉ पी हनुमंत राव (महानिदेशक, सोसाइटी ऑफ अप्‍लाइड माइक्रोवेव इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंजीनियरिंग रिसर्च “समीर”) ने कहा कि वेदा माइक्रोवेव ट्यूबों के सक्रिय और नवीन अनुसंधान के लिए एक अग्रणी एवं प्रभावशाली मंच बन गया है, जो वैक्यूम इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों और उनके अनुप्रयोगों में सैद्धांतिक और तकनीकी विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीरी डायरेक्टर डॉ पीसी पंचारिया ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा संस्थान में वैक्यूम इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में किए जा रहे प्रमुख शोध कार्यों से अवगत कराया। उद्घाटन सत्र को सोसायटी के अध्यक्ष डॉ एसके दत्ता ने भी संबोधित किया

कार्यक्रम के संयोजक मुख्य वैज्ञानिक डॉ एसके घोष ने विज्ञान सम्मेलन वेदा-2024 की रूपरेखा से अवगत कराया। सम्मेलन के तकनीकी सत्रों में वैक्यूम इलेक्ट्रॉन उपकरणों, प्रणालियों और अनुप्रयोगों के वर्तमान और भविष्य के रुझानों पर वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं द्वारा रोचक प्रस्तुतीकरण और व्याख्यान दिए जा रहे हैं। तीन दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न विषयों पर चर्चा, की-नोट व्‍याख्‍यान दिए जाएंगे।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में डॉ ललित कुमार (पूर्व निदेशक, डीआरडीओ-एमटीआरडीस, बेंगलुरु ) और आरके गुप्ता (पूर्व मुख्य वैज्ञानिक, सीएसआईआर-सीरी) को वेदा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया। डॉ. मनपूर्णा महतो (सहायक प्रोफेसर आईआईटी-पटना) तथा साकेत खांडेकर (वैज्ञानिक-एफ, डीआरडीओ-एमटीआरडीसी) को वेदा मिड कैरियर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा डॉ गौरव सिंह बघेल, (सहायक प्रोफेसर, एनआईटी-सिलचर) को पद्मभूषण डॉ अमरजीत सिंह युवा वैज्ञानिक पुरस्कार प्रदान किया गया। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन वेदा 2024 की स्मारिका का विमोचन भी किया गया।

Related Articles