[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में नेक्सा एवरग्रीन ठगी मामला:पीड़ितों ने आक्रोश रैली निकाल विरोध-प्रदर्शन किया, बोले- आरोपी झूठे मुकदमे दर्ज करा रहे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में नेक्सा एवरग्रीन ठगी मामला:पीड़ितों ने आक्रोश रैली निकाल विरोध-प्रदर्शन किया, बोले- आरोपी झूठे मुकदमे दर्ज करा रहे

सीकर में नेक्सा एवरग्रीन ठगी मामला:पीड़ितों ने आक्रोश रैली निकाल विरोध-प्रदर्शन किया, बोले- आरोपी झूठे मुकदमे दर्ज करा रहे

सीकर : नेक्सा एवरग्रीन कंपनी की ओर से 27 हजार करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में आज पीड़ितों ने सीकर में आक्रोश रैली निकाली। एसपी ऑफिस में विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी करते हुए जिला पुलिस प्रशासन पर आरोपियों के साथ मिलीभक्त के आरोप लगाए।

एसपी को दिए ज्ञापन में सत्यवीर सिंह ने बताया- सीकर में सैंकड़ों लोगों के साथ कंपनी में निवेश कराने और धोलेरा में प्लॉट देने का झांसा देकर हजारों करोड़ रुपए की ठगी हुई थी। मामले में आरोपी सुभाष बिजारणियां, रणवीर बिजारणियां, गिरजा महरिया और लक्ष्मी बिजारणियां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में गिरजा महरिया की बेटी ने अपने पिता-माता के बचाव में उस पर दबाव बनाने के लिए एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद प्रकरण की जांच सीबी, सीआईडी और जयपुर पुलिस एडीजी के नेतृत्व में की गई और एफआर लगा दी गई।

शिकायतकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज करवा रहे आरोपी

आरोपियों की ओर से बार-बार शिकायतकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं और लगातार धमकाया जा रहा है। रणवीर बिजारणियां ने अपने पिताजी को बीमार दिखाकर एक महीने की पैरोल ली है लेकिन वह घर नहीं गया और बाहर ही घूम रहा है। वह पैरोल का दुरुपयोग कर अपनी संपत्तियों जो पुलिस ने सीज नहीं की थी, उन्हें खुर्द-बुर्द करने में लगा हुआ है। मामले में पुलिस प्रशासन भी रणवीर बिजारणियां का सहयोग कर रहा है। शिकायतकर्ताओं पर बार-बार मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं जबकि पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही।

सत्यवीर सिंह ने कहा- हमारी मांग है कि रणवीर बिजारणियां को पैरोल पर रखा जाए और इस पर निगरानी भी रखी जाए। आरोपी मदन गढ़वाल व उनके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया जाए। मदन गढ़वाल ने ऑफिस को खाली कर सबूतों को मिटाया है। जिसके एविडेंस भी मैंने पुलिस को दिए हैं। लेकिन उसके खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Related Articles