[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप:महरोली की निशा ने जीते चार मेडल, दो कांस्य, एक गोल्ड और एक रजत पर साधा निशाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप:महरोली की निशा ने जीते चार मेडल, दो कांस्य, एक गोल्ड और एक रजत पर साधा निशाना

नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप:महरोली की निशा ने जीते चार मेडल, दो कांस्य, एक गोल्ड और एक रजत पर साधा निशाना

रींगस : रींगस के महरोली गांव की निवासी निशा कंवर पुत्री जितेंद्र सिंह शेखावत ने महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित पांचवीं नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप 2024 में चार पदक जीते हैं।

निशा ने बताया कि पुणे में आयोजित इस चैंपियनशिप में निशा कंवर ने 10 मीटर एकल श्रेणी में कांस्य, एक मिनट में पांच शॉट पी5 श्रेणी में स्वर्ण, 10 मीटर एकल में रजत और 50 मीटर श्रेणी में कांस्य पदक हासिल किया।

यह उल्लेखनीय है कि निशा कंवर ने साल 2019 के विश्व कप में दो स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश को गर्वित किया था। इसके बाद, 2021 के विश्व कप में उन्होंने दो रजत और दो कांस्य पदक, 2022 के विश्व कप में दो रजत और एक कांस्य और 2023 के विश्व कप में एक रजत और दो कांस्य पदक जीते।

वर्तमान में निशा कंवर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही हैं। नेशनल चैंपियनशिप के बाद विश्व स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी फरवरी 2025 में दुबई में आयोजित होने वाले विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Related Articles