शादी के 2 दिन बाद दुल्हन फरार:घर से 5-7 लाख रुपए के जेवरात ले गई, पंजाब की रहने वाली है
शादी के 2 दिन बाद दुल्हन फरार:घर से 5-7 लाख रुपए के जेवरात ले गई, पंजाब की रहने वाली है

सीकर : शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन घर से 5 से 7 लाख रुपए लेकर फरार हो गई। दूल्हे ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। मामला सीकर के सदर थाना क्षेत्र का है।
सीकर के सदर थाना इलाके के रहने वाले 34 साल के युवक ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि 12 नवंबर को उसकी शादी सरबजीत पुत्री गुरपीत सिंह निवासी मोगा, पंजाब के साथ हुई थी। शादी के 2 दिन बाद 14 नवंबर को ही सरबजीत घर से 5 से 7 लाख के गहने लेकर चली गई। जिसकी परिवार ने काफी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी तरफ सीकर के गोकुलपुरा थाना इलाके में 35 साल की महिला की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। महिला के पति ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पत्नी 13 नवंबर को सुबह 11 बजे के करीब घर से बिना बताए कहीं चली गई। इसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।