दुकानों के पिलर तोड़ घर में घुसी बेकाबू इनोवा:बड़ा हादसा टला, दो लोग घायल
दुकानों के पिलर तोड़ घर में घुसी बेकाबू इनोवा:बड़ा हादसा टला, दो लोग घायल

झुंझुनूं : झुंझुनूं-सीकर हाईवे पर ढिगाल स्टैंड के मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक इनोवा कार चार दुकानों के बरामदे व पिलर तोड़ती हुई एक घर में जा घुसी। हादसे में कार में सवार एक महिला व पुरुष घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल भिजवाया।
हादसे की सूचना पर थाने से हेड कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार जयपुर टैक्सी नंबर की इनोवा एक महिला व पुरुष सवार थे। इनोवा कार मुकुंदगढ़ से झुंझुनूं की ओर जा रही थी। ओवर स्पीड के चलते कार मोड़ में बेकाबू हो गई और ढिगाल स्टैंड पर राजवीरसिंह की चार दुकानों के पिलर को टक्कर मारती हुई घर में जा घुसी।

राजवीरसिंह ने मकान के बाहर दुकान बनाई हुई है। गनीमत रही इस दौरान और कोई चपेट में नहीं आया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने दोनों घायलों को बीडीके अस्पताल में भिजवा दिया। इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। टक्कर से चारों दुकानों का बरामदा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पिलर टूट गए वहीं कार मलबे में दब गई।

