चूरू : चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र में एनएच 52 पर झंकार होटल के पास पशु को बचाने के प्रयास में केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। हादसे के बाद सड़क पर केमिकल बिखरने से हड़कंप मच गया। सड़क पर केमिकल बिखरने से करीब तीन घंटे से अधिक समय तक हाईवे जाम रहा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर मौजूद आस पास के लोगों ने सड़क पर बिखरे केमिकल पर मिट्टी और पानी डाल दिया।
टैंकर ड्राइवर सजदा बाड़मेर निवासी करताराम ने बताया कि टैंकर में गुजरात से डीपीआर ऑयल भरकर दिल्ली जा रहा था। रास्ते में एनएच 52 पर झंकार होटल के पास सड़क के बीच में अचानक पशु आ गया। जिसको बचाने के प्रयास में टैंकर पलट गया। जिससे टैंकर में भरा ऑयल सड़क पर बिखर गया। करताराम ने बताया कि हादसे में हल्की चोट आई है। हादसे के बाद सड़क पर केमिकल बिखरने से करीब तीन से चार घंटे तक हाईवे जाम रहा। सड़क के दोनों ओर बड़े वाहनों की कतार लग गई। रात को क्रेन की सहायता से पलटे हुए टैंकर को साइड में करवाया। दूसरी ओर इस हादसे के बारे में कोतवाली और सदर पुलिस को पता तक नहीं लगा। हाईवे करीब तीन से चार घंटे तक जाम रहा है। टैंकर ड्राइवर ने अपने स्तर पर ही टैंकर को साइड में करवाया है। फिलहाल टैंकर मौके पर ही खड़ा है।