SDM Slap Row: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नरेश मीणा, थप्पड़ कांड की कहानी और तस्वीरें; अब तक क्या हुआ
SDM Slap Row: राजस्थान के टोंक जिले के देवली-उनियारा में हुआ बवाल अभी शांत नहीं हुआ है। इलाकों में तनाव है, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। हालात का जायजा लेने के लिए कलेक्टर डॉ सौम्या झा और एसपी विकास सांगवान समरावता गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात की।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने थप्पड़कांड के आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित 10 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से 8 धाराएं नए बीएनएस कानून और 2 पूर्व के आईपीसी कानून के तहत जोड़ी गई हैं। अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि नरेश मीणा के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक मुकदमे हैं, जिसमें उनकी गिरफ्तारी पेंडिंग है। मामले में 60 और लोग शामिल थे, उनके खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अब तक इस मामले में 50-60 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।
पुलिस ने थप्पड़कांड के आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित 10 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से 8 धाराएं नए बीएनएस कानून और 2 पूर्व के आईपीसी कानून के तहत जोड़ी गई हैं। अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि नरेश मीणा के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक मुकदमे हैं, जिसमें उनकी गिरफ्तारी पेंडिंग है। मामले में 60 और लोग शामिल थे, उनके खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अब तक इस मामले में 50-60 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।

डीएम बोलीं- विवाद से पहले नरेश मीणा को छह बार कॉल किया
थप्पड़कांड के बाद शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा एसपी विकास सांगवान के साथ समरावता गांव पहुंची। उन्होंने गांव का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की। बवाल को लेकर उन्होंने कहा कि बुधवार को विवाद से पहले उन्होंने नरेश मीणा को छह बार कॉल किया था, लेकिन उन्होंने बात नहीं की। कलेक्टर झा ने कहा कि हम सबकी बात सुनेंगे, अभी मामले की जांच की जा रही है। गांव वालों की मांगों को लेकर कलेक्टर ने कहा कि आचार संहिता खत्म होने बाद सभी पूरी होंगी।
थप्पड़कांड के बाद शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा एसपी विकास सांगवान के साथ समरावता गांव पहुंची। उन्होंने गांव का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की। बवाल को लेकर उन्होंने कहा कि बुधवार को विवाद से पहले उन्होंने नरेश मीणा को छह बार कॉल किया था, लेकिन उन्होंने बात नहीं की। कलेक्टर झा ने कहा कि हम सबकी बात सुनेंगे, अभी मामले की जांच की जा रही है। गांव वालों की मांगों को लेकर कलेक्टर ने कहा कि आचार संहिता खत्म होने बाद सभी पूरी होंगी।
14 दिन न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया मीणा
अब इस पूरे मामले के बाद नरेश मीणा को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए निवाई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया गया है।
अब इस पूरे मामले के बाद नरेश मीणा को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए निवाई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया गया है।