[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

SDM Slap Row: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नरेश मीणा, थप्पड़ कांड की कहानी और तस्वीरें; अब तक क्या हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़टोंकराजस्थानराज्य

SDM Slap Row: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नरेश मीणा, थप्पड़ कांड की कहानी और तस्वीरें; अब तक क्या हुआ

SDM Slap Row: राजस्थान के टोंक जिले के देवली-उनियारा में हुआ बवाल अभी शांत नहीं हुआ है। इलाकों में तनाव है, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। हालात का जायजा लेने के लिए कलेक्टर डॉ सौम्या झा और एसपी विकास सांगवान समरावता गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात की।

टोंक : राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद शुरू हुआ बवाल जारी है। जिले के समरावता और अलीगढ़ कस्बे के आसपास के इलाकों में अभी भी तनाव के हालात हैं, सुरक्षा के लिहाज से यहां पुलिस फोर्स तैनात है। कोर्ट ने नरेश मीणा को 14 दिन कि न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हालांकि, अलीगढ़ कस्बे के पास टोंक-सवाई माधोपुर हाईवे पर लगे जाम को करीब 10 घंटे बाद पुलिस ने खुलवा दिया है। घटना के विरोध में दो दिन से हड़ताल कर रहे आरएसएस एसोसिएशन के मेंबर्स ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। यह मुलाकात सकारत्मक रही, लेकिन अभी तक हड़ताल खत्म होने का ऐलान नहीं किया गया है। उधर, गिरफ्तार किया गया नरेश मीणा सलाखों के पीछे आराम फरमाता नजर आया।

आईए अब जानते हैं थप्पड़ कांड की पूरी कहानी, नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ क्यों मारा, कब क्या हुआ? पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की?

सबसे पहले जानिए कैसे हुई बवाल की शुरुआत?
दरअसल, 13 नवंबर को देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा था। समरावता गांव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर धरना शुरू किया  था। इस धरने में देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा अपने समर्थकों और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठा था। इस दौरान मीणा ने पोलिंग बूथ पर मौजूद अधिकारियों पर जबरन मतदान करने का आरोप लगाया और अंदर घुसने लगे। एसडीएम अमित चौधरी ने नरेश मीणा को रोकने का प्रयास किया, इस दौरान उन्हें कुछ कहासुनी हुई और मीणा ने थप्पड़ जड़ दिया। कुछ देर चले हंगामें के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन वोटिंग खत्म होने के बाद विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टी को रोकने का प्रयास किया। लोगों ने एसपी विकास सांगवान की गाड़ी तोड़ दी। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने रात करीब 9.30 बजे मीणा को हिरासत में ले लिया। लेकिन, उसके समर्थकों को जानकारी लगते ही वे भड़क गए। सैकड़ों की भीड़ ने पुलिस को घेर लिया और समर्थक नरेश मीणा को छुड़ाकर ले गए। पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया तो उन्होंने पथराव और आगजनी शुरू कर दी। इसमें 10 पुलिसकर्मी समेत 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
SDM Slap Row Naresh Meena Arrest to ongoing Tension all events explained Rajasthan news in Hindi
समर्थकों ने 100 से वाहन फूंके 
समरावता में भड़की हिंसा के बाद नरेश मीणा के समर्थकों ने 100 से ज्यादा कार, बाइक और जीपों में आग लगा दी। हालात काबू में करने के लिए इलाके में इंटरनेट बंद कराया और रात करीब 12 बजे के बाद पुलिस ने गांव में दबिश देना शुरू की। रातभर दबिश और गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी रहा। पुलिस फरार हुए नरेश मीणा को भी तलाश कर रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। प्रशासन की ओर से इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
SDM Slap Row Naresh Meena Arrest to ongoing Tension all events explained Rajasthan news in Hindi
अचानक गांव पहुंचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार 
14 नंबर की सुबह करीब 2:30 नरेश मीणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- मैं ठीक हूं… न डरे थे, न डरेंगे। आगे की रणनीति बता दी जाएगी। इसके बाद करीब 9:30 बजे वह समरावता गांव पहुंचा और सोशल मीडिया पर जानकारी दी। उसने लाइव आकर मीडिया से बात की और पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए। इस दौरान उसने कहा कि मैं गिरफ्तारी देने के लिए यहां आया हूं, लेकिन पुलिस नहीं है। मैं भागा नहीं था, यह मेरा कैरेक्टर नहीं है। पुलिसवाले ही यहां से भागे थे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, दोपहर करीब 12 बजे नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया।
SDM Slap Row Naresh Meena Arrest to ongoing Tension all events explained Rajasthan news in Hindi
गिरफ्तारी हुई तो फिर भड़के समर्थक
गुरुवार को नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थक फिर भड़क गए। विरोध में देवली-उनियारा के समरावता गांव की सड़क पर टायर जलाए गए, पुलिस की गाड़ियों को रोकने के लिए चक्काजाम किया है। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। जिन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर आंसू गैस के गोले छोड़े थे। उसके समर्थकों ने अलीगढ़ कस्बे के पास टोंक-सवाई माधोपुर हाईवे पर जाम लगा दिया, जिसे पुलिस ने आज सुबह खुलवाया।
SDM Slap Row Naresh Meena Arrest to ongoing Tension all events explained Rajasthan news in Hindi

Related Articles