[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाली में चूड़ी फैक्ट्री में लगी आग:कच्चा माल जला, काबू पाने में एक घंटा लगा; नया गांव रोड पर हुई घटना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

पाली में चूड़ी फैक्ट्री में लगी आग:कच्चा माल जला, काबू पाने में एक घंटा लगा; नया गांव रोड पर हुई घटना

पाली में चूड़ी फैक्ट्री में लगी आग:कच्चा माल जला, काबू पाने में एक घंटा लगा; नया गांव रोड पर हुई घटना

पाली : पाली शहर के नया गांव रोड पर एक मकान की पहली मंजिल पर चल रही चूड़ी फैक्ट्री में शुक्रवार शाम आग लग गई। हादसे में वहां पड़ा चूड़ी बनने का सामान और मशीन जल गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार नया गांव रोड पर स्थित तिरुपति कॉलोनी में दुर्गाराम के रहवासी मकान की पहली मंजिल पर चूड़ी फैक्ट्री स्थित है। शुक्रवार शाम को अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।

फायर फाइटर पारस गहलोत ने बताया- आग से चूड़ी बनाने की मशीन व कच्चा माल जलकर राख हो गया है। दो दमकल मौके पर पहुंची और 1 घंटे के प्रयास के बाद काबू पाया जा सका। दमकल टीम में फायर फाइटर पारस गहलोत, भवानी सिंह, कमलेश, भंवरलाल मौजूद रहे।

शहर में अधिकांश परिवार चूडी बनाने का कार्य करते हैं। फायर सुरक्षा के बिना रहवासी इलाकों में चूड़ी बनाने के कारखाने बना लिए हैं। लेकिन सुरक्षा को लेकर वहां किसी तरह की व्यवस्था नहीं हैं।

Related Articles