खेतड़ी : सिंधी समाज के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय गुरुनानक जयंती महोत्सव के तहत शुक्रवार शाम गाजे-बाजे के साथ गुरुनानक देव की शोभायात्रा निकाली गई। सिंधी समाज अध्यक्ष जयरामदास होतचंदानी ने बताया की खेतड़ी स्थित गुरुद्वारा परिसर में सुबह 9 से दोपहर 1.15 बजे तक कटनी से आए बालक मण्डली के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। 12.15 बजे पाठ भोग साहब व दोपहर 2.15 बजे से लंगर का आयोजन हुआ तथा शाम को ट्रैक्टरों में सजी गुरुनानक देव व गुरु साहब की शोभायात्रा निकाली गई। इससे पूर्व बुधवार को सुबह 11.15 बजे से लगातार गुरुद्वारा परिसर में नारनौल से आए पाठी दीदार सिंह द्वारा गुरुग्रंथ साहब के अखंड पाठ किए गए तथा शुक्रवार को सुबह 9 बजे से अखंड गुरुग्रंथ साहब के पाठ का समापन हुआ।
Related Articles
चिता पर जिंदा हुआ व्यक्ति:डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, दो घंटे रखा डी फ्रीज में, पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया था शव,कलेक्टर ने की जांच कमेटी घोषित
7 hours ago
दुबई का प्रतिनिधि पहुँचा अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच मोहम्मद आमीन सरपंच का किया सेवा श्री सम्मान
8 hours ago