बेटे पर संकट बता महिलाओं से ठगी के दो आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर लिए
झुंझुनूं में दो जगह दिया था वारदात को अंजाम
झुंझुनूं : बेटे पर संकट बताकर बताकर भगवान दर्शन कराने के नाम पर महिलाओं से जेवरात ठगने वाली उत्तराखंड की गैंग के दो सदस्यों को कोतवाली पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लेकर आई है।
एएसआई राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि आरोपी उत्तराखंड के उधमसिंह नगर इलाके के गदरपुर हुसनू पुत्र नजरूदीन व शाहिद पुत्र हबीब को प्रोडक्शन वारंट पर झुंझुनूं जेल से लाया गया है। यह गैंग झुंझुनूं शहर में दो जगह ठगी की वारदात को अंजाम दे चुकी है। उत्तराखंड की यह एक ठग गैंग भगवान के दर्शन दिलाकर बेटे से संकट हटाने का झांसा देकर झुंझुनूं जिले में ठगी की वारदातें कर रही थी। पिछले दिनों चिड़ावा पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। बाद में आरोपियों को जेल भेजा गया। झुंझुनूं में हुई वारदात में हुसनू व शाहिद के शामिल होने पर
कोतवाली पुलिस दोनों आरोपियों को जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। पुलिस अब इनकी शिनाख्त परेड कराएगी। उल्लेखनीय है कि आठ सितंबर को मुकेश नाम की महिला ने मामला दर्ज कराया था कि वह अपने बेटे को कोचिंग छोड़कर घर जा रही थी।
गुढ़ा रोड रेलवे फाटक के पास मिले दो युवकों किसी का पता पूछा। इसके बाद बातों में उलझाकर उसे डराया कि उसके बेटे पर संकट है। इस संकट को दूर करने के लिए आरोपियों ने उससे सोने की कानों की बालियां और मंगल सूत्र उतरवा लिया। इसके बाद भगवान के दर्शन कराने के लिए कुछ दूर पैदल चलने को कहा। इस दौरान आरोपी गहने लेकर फरार हो गए। इसी तरह पांच अगस्त को गांधी चौक यूको बैंक के पास भी सुमन नाम की महिला को भी उसके बेटे पर संकट बताकर सोने की दो चूड़ियां ले गए थे।