नीमकाथाना रेंज आईजी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली:क्राइम पर कंट्रोल और नए कानून की जानकारी दी, 7 घंटे चली बैठक
नीमकाथाना रेंज आईजी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली:क्राइम पर कंट्रोल और नए कानून की जानकारी दी, 7 घंटे चली बैठक

नीमकाथाना : नीमकाथाना आईजी रेंज सीकर सत्येंद्र सिंह ने एसपी कार्यालय नीमकाथाना में पुलिस ऑफिसर्स की कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। इसके साथ आईजी ने नीमकाथाना में अपराध पर कंट्रोल लगाने को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए और रिव्यू भी लिया। बैठक करीब 7 घंटे चली।
कॉन्फ्रेंस में न्यू क्रिमिनल लॉन्च, आर्टिफिशियल, इंटेलिजेंस, टूल्स, मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम साइबर सिक्योरिटी क्राइम, कंट्रोल महिला, अपराध और कमजोर तबके के लोगों के विरुद्ध अपराध और नियंत्रण रोड सेफ्टी और सेफ्टी मैनेजमेंट अतिरिक्त सुरक्षा जैसे विषयों पर अलग-अलग सूत्रों में विशेषज्ञों से विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान सीकर एसपी भुवन भूषण यादव, नीमकाथाना एएसपी गिरधारी लाल शर्मा, समस्त डीएसपी पुलिस निरीक्षक जिला पुलिस के अनुसंधान अधिकारी कॉन्स्टेबल और महिला कॉन्स्टेबल शामिल हुए। डीएसपी नीमकाथाना अनुज डाल ने नए आपराधिक कानून साइबर सुरक्षा और साइबर अपराधों को लेकर जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने संगठित अपराध अंतरराष्ट्रीय गैंग गैंगस्टर और अपराध नियंत्रण के तरीकों के बारे में समझाया। महिला और बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजय चेतावनी ने महिला, बच्चों और कमजोर तबके के लोगों के विरुद्ध अपराध के बारे में जानकारी दी।