पानी के टैंक में गिरी बच्ची को बचाया:ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर में चल रही थी शादी की तैयारियां; आंगन में घरवाले मौजूद थे
पानी के टैंक में गिरी बच्ची को बचाया:ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर में चल रही थी शादी की तैयारियां; आंगन में घरवाले मौजूद थे

झुंझुनूं : चार साल की बच्ची खेलते-खेलते घर में बने पानी के टैंक में गिर गई। वहां खड़े बच्ची के पिता की नजर उस पर पड़ी। 16 सेकेंड में बच्ची को टैंक से बाहर निकाल लिया गया। घटना झुंझुनूं के काजड़ा गांव में 11 नवंबर की शाम 6 बजे हुई। इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अरविंद शर्मा की बहन की शादी की 12 नवंबर की थी। इससे एक दिन पहले 11 नवंबर की शाम 6 बजे अरविंद की 4 साल की बेटी चीकू खेलते हुए कमरे से निकली और आंगन में पानी टैंक में जा गिरी।
उस वक्त पानी की सप्लाई हो रही थी। ऐसे में नल से पाइप जोड़कर पानी टैंक में डाला जा रहा था। इसलिए ढक्कन खुला था। बच्ची के गिरते ही एक महिला चीखते टैंक के पास पहुंची। वहीं पास में अरविंद भी खड़ा था। वह एक सेकेंड भी गंवाए बिना पानी के टैंक में उतर गया और चीकू को निकाल लिया। बच्ची को महिला ने संभाला। पानी में गिरने से बच्ची बदहवास हो गई, हालांकि उसकी जान बच गई।

बहन की शादी से एक दिन पहले घटना
अरविंद ने बताया- बहन की शादी से पहले हुई इस घटना ने सभी को हिला दिया। कई मेहमान आए हुए थे। अगर कुछ अनर्थ हो जाता तो शादी पर असर पड़ता। शायद शादी टालनी पड़ती। ईश्वर की कृपा से बच्ची बच गई और शादी बिना की बाधा के आराम से हो गई।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। घटना के वक्त मौके पर मैं, पत्नी, चाचा अनिल, चाची, दादी और चचेरा भाई मौजूद थे।