श्री करणी स्कूल नंगली सलेदी सिंह की छात्रा अंकिता ने एथलीट में जीता रजत पदक
श्री करणी स्कूल नंगली सलेदी सिंह की छात्रा अंकिता ने एथलीट में जीता रजत पदक

खेतड़ी नगर : शाहपुरा जिले में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय एथलीट अंडर 17/ 19 छात्रा वर्ग लंबी कूद प्रतियोगिता में श्री करणी स्कूल की छात्रा अंकिता ने रजत पदक जीत कर नीमकाथाना जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर छात्रा अंकिता के विद्यालय में पहुंचने पर गुरुवार को स्कूल में सम्मान समारोहवक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूपेंद्र सिंह शेखावत थे। अध्यक्षता संस्था प्रधान भूपेंद्र सिंह शेखावत ने की। अतिथियों ने छात्रा अंकिता को माला पहना कर सम्मान किया।
पूर्व बीईईओ रूपेंद्र सिंह शेखावत ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्रा अंकिता ने प्रदेश में स्कूल का ही नहीं जिले का भी नाम रोशन किया। इस मौके पर सचिव प्रकाश सिंह, डॉ संदीप जांगिड़, जयसिंह देवा, योगेंद्र सिंह, भरत सिंह,अनिल स्वामी, मुनेश, शारदा ,पिंकी कुरेशी, महेश सैनी, सुभाष यादव, चंदगी राम, संदीप सैनी, नवल सिंह, राजेश यादव, भीम सिंह, सियाराम शर्मा, धीरज शर्मा, संजू कड़वासरा, नीतू खटाना सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।