जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा के जन्मदिन पर सेवाज्योति अस्पताल में विशाल शैक्षिक रक्तदान शिविर लगाया गया। युवा विकास मंच की ओर से हुए आयोजन में बड़ी संख्या में डॉ शर्मा के समर्थकों व कार्यकर्त्ताओं की भीड़ उमड़ी। इससे पहले डॉ राजकुमार शर्मा ने बाबा रामसा पीर के मंदिर में धोक लगाई और उसके बाद सेवाज्योति अस्पताल पहुंचे। युवा विकास मंच अध्यक्ष अरुण चाहर व मिथुन सबल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे, पुष्प वर्षा और आतिशबाजी के साथ डॉ. शर्मा का स्वागत किया। इसके बाद डॉ. राजकुमार शर्मा ने कार्यकर्ताओं की साथ रक्तदाताओं की हौसला आफजाई की। शिविर में जयपुर, झुंझुनूं, नवलगढ़ और सीकर से आई टीमों ने 1421 यूनिट रक्त संग्रहित किया।
डॉ शर्मा ने कहा कि एक यूनिट रक्त एक व्यक्ति की जिंदगी बचाता है और एक व्यक्ति की जिंदगी एक परिवार की जिंदगी होती है। जब रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरित करना शुरू किया था, तब से लेकर आज तक नवलगढ़ में रक्तदान शिविर एक क्रांति के रूप में बन चुके है। युवा रक्तदान में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं। बेटियां भी रक्तदान करने आगे आ रही हैं। डॉ शर्मा ने कार्यकर्त्ताओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया। समर्थकों ने डॉ. शर्मा को गदा व तलवार भेंटकर जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद एक ही बैड पर डॉ राजकुमार शर्मा के साथ उनके छोटे भाई डॉ राजपाल शर्मा और चेयरमैन शोएब खत्री ने रक्तदान किया। डॉ शर्मा ने गुरुवार को 47वीं बार रक्तदान किया। इसके बाद उन्होंने समर्थकों के साथ केक काटा। सभी ने डॉ. राजकुमार शर्मा को केक व मिठाई खिलाकर बधाई दी। आर्टिस्ट बाबू सैनी ने आदमकद पोर्ट्रेट भेंट किया।
इस मौके पर मंडावा नगरपालिका अध्यक्ष नरेश सोनी, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, मुकुंदगढ़ पूर्व पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, मुकुंदगढ़ पालिका उपाध्यक्ष शहजाद चोबदार, उप प्रधान इंजी. ललिता जोया, छात्रसंघ नेत्री रितु बराला, एनएसयूआई प्रदेश सचिव दिनेश ओलखा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील झाझड़िया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंकित जाखड़ समेत बड़ी संख्या में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण समेत अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन मौजूद रहे।