बहरोड़ : बाइक सवार युवक रोड के दूसरी तरफ मुड़ने की कोशिश कर रहा था। सामने से स्कूटी आते देखी तो उसने बाइक रोक ली। इस दौरान स्कूटी सवार कॉलेज स्टूडेंट का बैलेंस बिगड़ा और सड़क पर फिसलते हुए बाइक से टकरा गई।
भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक भी उछलकर सड़क पर गिर गया। हादसे में स्कूटी सवार एक कॉलेज स्टूडेंट की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ कस्बे के पास हुआ। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
स्कूटी से कॉलेज जा रहे थे दो दोस्त
बहरोड़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल अर्जुनलाल ने बताया- कोहराना गांव का रहने वाला धर्मवीर (18) पुत्र रामवतार बुधवार सुबह करीब 10 बजे अपने दोस्त प्रदीप निवासी लक्सीवास के साथ राजकीय धर्मचंद गांधी जैन कॉलेज (बहरोड़) जा रहा था। करीब 10 बजे नारनौल स्टेट हाईवे पर झारोड़ा गांव में उनकी स्कूटी का बैलेंस बिगड़ा और घसीटते हुए एक बाइक से टकरा गई। हादसे में धर्मवीर की मौके पर अचेत हो गया, जबकि प्रदीप गंभीर घायल हो गया।
आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को बहरोड़ के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने धर्मवीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रदीप का इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस, परिवार के लोग, सरपंच और ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंच गए।
छात्र उठकर बैठा, फिर अचेत होकर गिर गया
घटनास्थल के पास एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा हादसा कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि झारोड़ा गांव में एक बाइक सवार युवक सड़क के दूसरी तरफ मुड़ने की कोशिश कर रहा है। सामने से स्कूटी आते देखी उसने बाइक रोक ली। इस दौरान स्कूटी सवार का बैलेंस बिगड़ा और सड़क पर घसीटते हुए बाइक से टकरा गई।
भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बाइक सवार भी उछलकर सड़क पर गिर गया। हादसे के तुरंत बाद प्रदीप उठकर लड़खड़ाते हुए रोड किनारे आ गया। बाइक सवार भी उठकर खड़ा हो गया, जबकि धर्मवीर उठकर बैठा, लेकिन तुरंत ही अचेत हो गया।
बीए सेकेंड ईयर में कर रहा था पढ़ाई
परिजन ने बताया- धर्मवीर चार बहन-भाइयों में तीसरे नंबर का था। वह बीए सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रहा था। धर्मवीर के पिता रामवतार टेलर का काम करते हैं। मां मीना देवी गृहिणी हैं और छोटा भाई मनमोहन पढ़ाई कर रहा है। धर्मवीर से दो बड़ी बहनें हैं।