जोधपुर ब्यूटीशियन हत्याकांड- अब सहेली से वापस होगी पूछताछ:प्रॉपर्टी डीलर और मृतका के विवाद को लेकर सबूत जुटाएगी पुलिस; ऑडियो रिकॉर्डिंग आई थी सामने
जोधपुर ब्यूटीशियन हत्याकांड- अब सहेली से वापस होगी पूछताछ:प्रॉपर्टी डीलर और मृतका के विवाद को लेकर सबूत जुटाएगी पुलिस; ऑडियो रिकॉर्डिंग आई थी सामने
जोधपुर : जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस की हर एंगल से जांच की जा रही है। आरोपी गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी के बयान के बाद अब मृतका की सहेली सुमन से वापस पूछताछ की जाएगी। हत्याकांड के बाद सुमन की एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई थी। जिसमें वो अनीता के पति से बात करते हुए हत्या में प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी का हाथ होने की बात बोल रही है।
पुलिस के पास दोनों की बातचीत की रिकॉर्डिंग है। जिससे जुड़े कई सवालों के जवाब तलाशने के लिए अब वापस सुमन से पूछताछ की जाएगी। जिसमें पता लगाया जाएगा कि-
- तैयब और अनीता का क्या विवाद था?
- अनीता के पास तैयब अंसारी का कौनसा राज था?
- सुमन को क्या अनीता हत्याकांड के बारे में कुछ पता है?
पुलिस को हत्याकांड से जुड़े कई सुराग मिले है। पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर सकती है। वहीं गुलामुद्दीन की रिमांड अवधी पूरी होने के बाद उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ब्यूटीशियन की सहेली से वापस होगी पूछताछ
जानकारी अनुसार- जांच के दौरान अनीता की उसकी सहेली सुमन और उसके पति मनमोहन की बातचीत की 18 मिनट की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस के हाथ लगी थी। सुमन हत्या में तैयब अंसारी और अन्य लोगों के हाथ होने की बात कह रही है।
अनीता के पति मनमोहन ने बताया था- अनीता की गुमशुदगी के बाद उसकी सहेली सुमन ने मुझे कॉल किया था। सुमन ने अनीता के पति को बताया था कि अनीता के पास कुछ ऐसा था जो तैयब अंसारी की इमेज डैमेज कर सकता था। सुमन ने कहा भी था कि यह काम तैयब का हो सकता है। मृतका के पति ने पुलिस को बताया था- रिकॉर्डिंग 27 अक्टूबर की है। सुमन को मैंने कहा था- तुम्हारे पास जो भी राज है, वह तुम लिखकर रख लो। अंसारी पाली, जोधपुर इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। जानकारी के अनुसार, अंसारी की राजनीतिक दलों से भी अच्छी सांठ-गांठ है।
पढ़िए 18 मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग के कुछ अंश….
मनमोहन- कुछ ध्यान पड़ा?
सुमन- कुछ पता नहीं चला। जीजाजी आज में अंसारी को फोन करूंगी।
मनमोहन- तुम्हें इस पर (अंसारी) पर डाउट है क्या?
सुमन- मुझे तो 100 प्रतिशत इस पर डाउट है। मेरी बात सुनो, मैं अंसारी को पकड़ूंगी। इन दिनों में मेरे साथ कुछ होता है तो इसका हाथ होगा।
मनमोहन- मतलब।
सुमन- आज अगर मैं उसे धमकी दूंगी तो वह मेरे साथ कुछ न कुछ करेगा। अगर 4-5 दिन में मेरे साथ कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार अंसारी है। मैं फोन करूंगी और कहूंगी कि मुझे चार दिन पहले ही अनीता दीदी ने तेरे में बारे में बताया है।
मनमोहन- उसके (अंसारी) पास सब है साम, दाम, दंड, भेद। मेरी मिसेज से कोई अनबन हो गई हो और उसका भी कोई न कोई इलाज कर दिया हो।
सुमन- अगर उसने अनीता दीदी के साथ कुछ किया होगा तो मैं उसे फोन करूंगी। उसे डर जरूर लगेगा और वो मेरे साथ भी कुछ न कुछ करेगा।
मनमोहन- अंसारी कह रहा 4-5 महीने से उसकी अनीता से कोई बात नहीं हुई है?
सुमन- तो चार दिन पहले अनीता के पास उसकी फोटो कैसे आई है।
मनमोहन- किसने भेजी है उस डॉक्टर ने?
सुमन- कोई डॉक्टर-डॉक्टर कर रही थी
मनमोहन- अरे डॉक्टर ही है एक तो बालाजी वाला, एक वो विश्नोई है सांचौर का, अभी मैं थाने में सबके नंबर दूंगा।
मनमोहन- अभी शाम तक सभी पत्ते खुल जाएंगे। एक लेटर लिखकर ही रखो और जिम्मेदारी अंसारी की बताओ।
सुमन- मेरी बात अभी आप रिकॉर्डिंग करके रखो।
सुमन- मुझे लग रहा है अनीता दीदी के पास कोई न कोई ऐसी चीज थी। जिसका उसे (अंसारी) पता था। अब वो फोटो हो या वीडियो हो या कुछ ओर हो। तभी उसने अनीता को बुलाया हो।
मनमोहन- हो सकता है अनीता को उसने ही बुलाया हो और सारा गेम किया हो।
मनमोहन- यह गायब तो कर सकता है। पाली भेज सकता है, उदयपुर, जयपुर कहीं भी भेज सकता है। जोधपुर में ही किडनैप करवा सकता है इसके पास टीम है पूरी।
सुमन और अनीता के पास थे कई राज
अनीता और सुमन अच्छी दोस्त थी। दोनों एक-दूसरे से अपनी बातें शेयर करती थी। पुलिस को अंदेशा है कि अनीता हत्याकांड से जुड़ी कई जानकारी सुमन के पास हो चुकी है। सुमन से पूछताछ के बाद ही पुलिस के सामने स्पष्ट स्थिति आएगी।
गुलामुद्दीन को कल कोर्ट में करेंगे पेश
गुलामुद्दीन से पूछताछ के लिए कोर्ट से दिया गया 7 दिन का समय पूरा हो जाएगा। अभी तक पुलिस को गुलामुद्दीन ने अलग -अलग बयान दिए है। उसने पहले लूट के लिए अनीता को नशीली दवा पिलाकर हत्या करना बताया, उसके बाद उसने अनीता को राज गुजारने और कोई प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने के लिए बुलाना बताया। इसके अलावा गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी के बयानों में भी विरोधाभास आ रहा है। उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अनीता के पास किसका वीडियो या सीडी ?
पुलिस के सामने आई कॉल रिकॉर्डिंग से कई सवाल भी खड़े हो रखे है। आखिर अक्टूबर के महीने में तैयब की ओर से अनीता चौधरी को ब्लॉक करने का क्या करण था, अनीता चौधरी की हत्या से आखिर किसको लाभ होना था, अनीता के पास किसका वीडियो या सीडी थी…?
गुलामुद्दीन ने फोन कर बुलाया था
बताया जा रहा है कि कर्ज और उधारी के कारण गुलामुद्दीन टूट गया था। वह पैसे के लिए कुछ भी करने को तैयार था। अनीता को गुलामुद्दीन ने ही फोन कर बुलाया था। अब पुलिस जल्द ही इस मामले खुलासा कर सकती है।
पुलिस ने शव का करवाया पोस्टमार्टम
अनीता चौधरी के शव का पुलिस ने बुधवार शाम को पोस्टमॉर्टम करवा दिया है। पुलिस ने अनीता के परिवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए लगातार 11 सफीना नोटिस दिए थे लेकिन परिजनों ने पुलिस के नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया और न ही पुलिस के अनुसंधान में मदद की। अब पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर केस में आने की इन्वेस्टिगेशन में मदद मिलेगी।