[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में माकपा का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन:बोले- बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो, आंदोलन की दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में माकपा का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन:बोले- बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो, आंदोलन की दी चेतावनी

सीकर में माकपा का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन:बोले- बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो, आंदोलन की दी चेतावनी

सीकर : बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने, शहरी व ग्रामीण इलाके में पेयजल समस्या का समाधान करने सहित कई मांगों को लेकर माकपा ने सीकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने ढ़ाका भवन से लेकर कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली।

आक्रोश रैली निकालते हुए माकपा कार्यकर्ता।
आक्रोश रैली निकालते हुए माकपा कार्यकर्ता।

माकपा के तहसील कमेटी के सचिव झाबर सिंह ने बताया- सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से अभी तक सीकर में समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद शुरू नहीं की गई है, जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं सीकर शहर व ग्रामीण इलाके में काफी लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। लोग सर्दी के मौसम में भी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं, इसके बावजूद भी पेयजल की समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं किया गया।

कार्यकर्ताओं ने अनेक मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
कार्यकर्ताओं ने अनेक मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

माकपा कार्यकर्ताओं ने कहा- सरकार जल्द से जल्द किसानों व आमजन को राहत देते हुए समस्याओं का समाधान करें अन्यथा माकपा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार व जिला प्रशासन की होगी।

इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

  • बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की करने।
  • सीकर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान किया जाए।
  • सीकर शहर में चौकड़ी का भवन के आस-पास संचालित कामदार ट्रांसपोर्ट, न्यू सुल्तानिया ट्रांसपोर्ट जयपुर, अमन ट्रांसपोर्ट को सीकर शहर से बाहर किया जाए।
  • बिजली के बिलों के बकाया कनेक्शन जल्द जारी किए जाएं।
  • विधवा, विकलांग व वृद्धा पेंशन की बकाया पेंशन जारी की जाए।
  • वन नेशन-वन इलेक्शन के तहत चुनाव करवाया जाए।
  • महंगाई पर रोक व पेट्रोल तथा डीजल के खुदरा दामों में कमी की जाए।
  • महिलाओं व बच्चियों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर लगाम लगाई जाए।
  • डीएपी व यूरिया की सप्लाई सुनिश्चित की जाए।
  • किसानों को दिन में 8 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाए।

Related Articles