चिड़ावा : झुंझुनूं में कुछ दिन पहले एक मकान से 80 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपी से माल बरामद करने की कार्रवाई कर रही है। इसके चलते उसे झुंझुनूं पुलिस चिड़ावा लेकर पहुंची। जहां उसके किराए के मकान की तलाश ली। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र से सख्ती से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर मकान से काफी सामान भी बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेंद्र प्रसाद सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। इसने झुंझुनूं में चोरी की और उसके बाद कार से चिड़ावा आ गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिड़ावा से गिरफ्तार किया था। चिड़ावा में झुंझुनूं की चोरी सहित अन्य काफी चोरी का सामान बरामद हुआ है। एक प्लास्टिक कट्टे में काफी सामान झुंझुनूं पुलिस डालकर साथ में ले गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर अन्य चुराए गए सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी से चिड़ावा और आसपास के इलाकों की गई चोरियों के खुलने की भी संभावना है। इसके चलते चिड़ावा पुलिस ने मकान को अपने कब्जे में लेकर ताला बंदी कर दी है। अब पूरे मकान को चिड़ावा पुलिस फिर से खंगालेगी। वहीं मकान में तलाशी के दौरान एक पीड़ित महिला भी मौके पर पहुंची। जिसने भी कुछ दिन पहले घर से सामान चोरी होने की शिकायत दी।
आपको बता दें कि बिलवा निवासी राजेंद्र प्रसाद ने गौशाला रोड पर मकान किराये पर ले रखा था, जो कि मकान में हाईकोर्ट का वकील बनकर रह रहा था। जिसे पुलिस ने झुंझुनूं में एक घर में नकदी और ज्वैलरी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था।