सरदार शहर में टूटी सड़कें:वाहन चालकों को हादसों का डर, बार-बार शिकायत के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
सरदार शहर में टूटी सड़कें:वाहन चालकों को हादसों का डर, बार-बार शिकायत के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई

सरदारशहर : सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड से रोडवेज बस स्टैंड तक जाने वाली मुख्य सड़क पर जगह-जगह गड्डे होने से कभी भी हादसा हो सकता है। यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को इससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार शिकायत के बावजूद PWD और नगर परिषद इस पर ध्यान नहीं दे रही है।
दुकानदार मदन गुर्जर ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से टूटी पड़ी है। आए दिन वाहन चालक इन गड्डों के कारण चोटिल होते हैं। खासतौर पर दुपहिया वाहन चालक यहां अक्सर गिरते हैं।
उन्होंने बताया कि इस सड़क से रोजाना कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि गुजरते हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। PWD भाग के एक्सएईन केसी मीणा ने बताया कि जल्द ही टूटी हुई सड़कों को सही करवा दिया जाएगा।
इन जगहों पर टूटी सड़क
बहादूरसिंह कॉलोनी, बुकनसर बास, रामनगर बास, श्रीराम मंदिर से गांधी चौक, मजिस्ट्रेट कोठी के सामने, रेल्वे स्टेशन, लूणकरनसर बस स्टैंड से रेल्वे फाटक तक सड़क टूट चुकी है।