संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने खाटूश्यामजी मंदिर में किए दर्शन
संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने खाटूश्यामजी मंदिर में किए दर्शन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य विभाग, न्याय विभाग मंत्री जोगाराम पटेल ने मंगलवार को सीकर जिले के श्रीखाटूश्यामजी मंदिर में पहुँच कर दर्शन किए। उन्होंने खाटूश्यामजी मंदिर में बाबा श्याम की विधिवत पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के विकास को समर्पित ऐतिहासिक बजट दिया है। इस बजट में जन आस्था के केंद्र खाटूश्यामजी मंदिर को भव्यता एवं श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपए का व्यय किया जाएगा, जिससे प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को नई पहचान मिलेगी। साथ ही इस बजट में सीकर जिले के जीणमाता एवं शाकंभरी माता मंदिर में भी जीर्णोद्धार एवं विकास संबंधी कार्य करवाए जायेंगे। संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने कहा कि खाटूश्यामजी मंदिर न केवल राजस्थान बल्कि संपूर्ण देश में श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और यहाँ आने वाले भक्तों को सुविधाजनक वातावरण प्रदान करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान साथ रहें।