बाय में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
बाय में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : ग्राम पंचायत बाय में चार दिन से चल रही अमर शहीद बाबूलाल पुनिया की स्मृति में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच डुडवा (सीकर) एवं चेलासी (नवलगढ़ )के मध्य खेला गया। जिसमें डुडवा की टीम 1-0 से विजेता रही।
फाइनल प्रतियोगिता समापन एवं इनाम वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मनोहर सिंह जाखल रहे ।अध्यक्षता तारा देवी पूनिया सरपंच बाय द्वारा की गई।विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद माहिच पूर्व तहसीलदार, जवाहर पीटीआई, नेकीराम पूनिया, शहीद वीरांगना सुनीता देवी, बहादुर सिंह शेषमा, राजेंद्र पूनिया, सुमेर पूनिया लेफ्टिनेंट केसर देव ढिल्लन ,महेंद्र सेन इत्यादि थे।
ग्राम के फूलचंद पूनिया, सीताराम पूनिया, रिछपाल पूनिया, रणवीर कुलहरी, धर्मवीर, आकाश, मनोज केरोडिया, राजेश, मनीष शर्मा, नरेश साखनिया, राजकुमार प्रवीण शर्मा, रईस खान, राकेश पूनिया, राधे श्याम, हिमांशु द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया।
विजेता टीम को ट्रॉफी एवं ₹15000 नगद तथा उपविजेता टीम को ट्राफी तथा 11000 रुपए नगद प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि जाखल ने अपने उद्धबोधन में कहा कि खेलों से भाईचारा बढ़ता है। हमारा मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है । हमें खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार और जीत सिक्के के दो पहलू है।
प्रतियोगिता संयोजक जितेंद्र पूनिया ने खेल प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले सभी महानुभावों का एवं वॉलिंटियर्स का आभार व्यक्त किया।
सरपंच तारा पूनिया ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई प्रेषित की साथ ही प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर आयोजन करता नवयुवकों एवं आए हुए सभी मेहमानों का भी तहे दिल से ग्राम की ओर से आभार व्यक्त किया। समापन समारोह में गांव के बहुत से गणमान्य नागरिक एवं नवयुवक उपस्थित रहे। फाइनल मैच के रेफरी दिनेश कुमार पुनिया रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र मेघवाल द्वारा किया गया।