[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सहड़ से पचेरी सीमा तक टूटी सड़क बनी परेशानी का सबब, ग्रामीणों ने पेचवर्क कराने की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

सहड़ से पचेरी सीमा तक टूटी सड़क बनी परेशानी का सबब, ग्रामीणों ने पेचवर्क कराने की मांग की

सहड़ से पचेरी सीमा तक टूटी सड़क बनी परेशानी का सबब, ग्रामीणों ने पेचवर्क कराने की मांग की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विक्रम यादव

बुहाना : बुहाना पंचायत समिति के सहड़- पचेरी कलां सड़क पूर्णतया गढ्ढों में तब्दील हो गई है बोहरा वाला कुआं से सहड़ टावर तक विभाग ने पेचवर्क पूरा कर दिया है जबकि सहड़ से पचेरी सीमा तक एक किलोमीटर पर गढ्ढे गिट्टियां डालकर भर दिए हैं जबकि उन पर डामर डालकर पेचवर्क पूरा नहीं किया गया। इस मार्ग पर जयपुर, दिल्ली, झुंझुनूं की बसों के अलावा सैकड़ों स्कूलों के वाहन दौड़ते हैं। सड़क पर दुपहिया वाहन चालक भी गढ्ढों से भयभीत है कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए। भारी वाहनों के आवागमन से सड़क पर बने गढ्ढों के कारण चल पाना मुश्किल हो गया है। सहड़ के ग्रामीणों ने सड़क नई बनाने या पेचवर्क पूरा करवाने की मांग की है।

Related Articles