झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर मे जयपुर दिल्ली हाईवे रोड स्थित पंचदेव मन्दिर मे सोमवार को बाबा गंगाराम जी की अखंड ज्योत ली गयी थी यह जानकारी देते हुए मन्दिर के प्रमुख ट्रस्टी अनिल मोदी ने बताया की हर महीने की चानन की दशमी को बाबा गंगाराम जी की ज्योत ली जाती है इसी क्रम मे सोमवार को भी बाबा गंगाराम जी की ज्योत ली गयी थी।
इस दौरान झुंझुनूं शहर की स्थानीय महिला कार्यकर्त्ताओ द्वारा बाबा गंगाराम जी को रिझाने के लिए अपनी अपनी मधुर सुरीली आवाज मे सुन्दर सुन्दर भजन गीत गाये गए इस अवसर पर सेंकड़ो की संख्या मे महिलाओ सहित राष्ट्रीत मंगलम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जांगिड़ पिरामल तुलसीयान इटली प्रवासी पूर्व पार्षद कालू राम खींची राजू मालसरिया ध्रुव मालसरिया रामू आदि बाबा गंगाराम जी के अनेक भक्तगण उपस्थित थे।