जिला कलेक्टर निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा व एसपी शरद चौधरी ने किया निरीक्षण
मतदान दलों की रवानगी को लेकर देखीं व्यवस्थाएं, विभिन्न प्रकोष्ठों का भी किया निरीक्षण और दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा व एसपी शरद चौधरी ने सोमवार को 13 नवंबर बुधवार को झुंझुनूं विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान के लिए कल मंगलवार से मतदान दलों की रवानगी के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मोतीलाल कॉलेज में निरीक्षण करते हुए रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों की लिए सभी व्यवस्थाएं उचित हों, यह सुनिश्चित किया जाए। मतदान दलों के लिए परिवहन व्यवस्था के बारे में भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने निर्वाचन स्टोर एवं मीडिया प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।