[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेनीवाल बोले- भजनलाल राजस्थान के माथे पर कलंक:उन्हें पता ही नहीं, वह क्या बोलते हैं; सीएम ने कहा था-स्वार्थ तुम्हें कहीं रुकने नहीं देगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नागौरराजस्थानराज्य

बेनीवाल बोले- भजनलाल राजस्थान के माथे पर कलंक:उन्हें पता ही नहीं, वह क्या बोलते हैं; सीएम ने कहा था-स्वार्थ तुम्हें कहीं रुकने नहीं देगा

बेनीवाल बोले- भजनलाल राजस्थान के माथे पर कलंक:उन्हें पता ही नहीं, वह क्या बोलते हैं; सीएम ने कहा था-स्वार्थ तुम्हें कहीं रुकने नहीं देगा

नागौर : राजस्थान में खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला है। प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के नेता हनुमान बेनीवाल पर हमलावर हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने हनुमान बेनीवाल पर गठबंधन बदलने पर तंज कसा है। वहीं, हनुमान बेनीवाल ने पलटवार करते हुए भजनलाल शर्मा को राजस्थान का कलंक बता दिया।

सीएम भजनलाल ने शनिवार को खींवसर में सभा में कहा था- बेनीवाल ने जिस कांग्रेस के साथ गठबंधन किया, चुनाव लड़े, वो कहां गई? बीजेपी के साथ चुनाव लड़ा, गठबंधन किया, कहां गई? अरे भाई, कहां रुकोगे, ये तो बता दो? तुम्हारी ये स्वार्थता आपको कहीं रुकने नहीं देगी। नागौर की जनता आपको जवाब देकर रहेगी।

सीएम भजनलाल शर्मा ने शनिवार को खींवसर में सभा को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधा था।
सीएम भजनलाल शर्मा ने शनिवार को खींवसर में सभा को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधा था।

बेनीवाल ने कहा- भजनलाल जैसे व्यक्ति सीएम, मुझे खुद शर्म आती है

सीएम भजनलाल के बयान पर हनुमान बेनीवाल ने पलटवार करते हुए तल्ख कमेंट किए। बेनीवाल ने कहा- भजनलाल को पता ही नहीं है, वह क्या बोलते हैं। कभी मोदी को श्रद्धांजलि देते हैं। कभी कहते हैं, आर्टिकल 370 नहीं हटेगा। आर्टिकल 370 तो कभी का हट गया। उन्हें मालूम नहीं है। कभी ‘सत श्री अकाल’ की जगह ‘शत शत अकाल’ बोल जाते हैं। कभी कहते हैं रात फ्लैट में उड़ेगी। फ्लाइट रात में उड़ती है। एक तरीके से यह दुर्भाग्य है। भजनलाल राजस्थान के माथे पर कलंक है। भजनलाल जैसे व्यक्ति मुख्यमंत्री हैं। मुझे खुद को शर्म आती है।

बेनीवाल ने कहा- जिस व्यक्ति को कोई नॉलेज नहीं, जो बात का धनी नहीं, बात का पक्का नहीं, दिन में 15 बार बात बदलता है। भरोसे लायक व्यक्ति नहीं है। अपनी कुर्सी बचाने 24 घंटे दिल्ली और सब जगह हाजिरी में रहता है। इसके अलावा कोई काम नहीं।

खींवसर में सरकार को धूल चटा दूंगा: बेनीवाल

बेनीवाल ने कहा- पूरी सरकार दिल्ली से जयपुर तक लगी है। पिछले छह महीने से 50 विधायक और 15 मंत्री गली-गली घूम रहे हैं। हमारे एमएलए, एमपी फंड को खर्च नहीं होने दे रहे हैं। पानी और सड़कों के सारे काम रोक दिए। फिर भी हनुमान बेनीवाल की पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। नौजवान किसान कभी खींवसर को खोना नहीं चाहेगा।

Related Articles