2 दिन से लापता अधेड़ का शव कुएं में मिला:परिजन तलाश करते हुए कुएं के पास पहुंचे तो पता चला, बीमारी से परेशान था मृतक
2 दिन से लापता अधेड़ का शव कुएं में मिला:परिजन तलाश करते हुए कुएं के पास पहुंचे तो पता चला, बीमारी से परेशान था मृतक

सीकर : सीकर के रींगस थाना क्षेत्र के गांव सरगोठ से 8 नवंबर की सुबह लापता हुए अधेड़ का शव सूखे कुएं में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर रींगस पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया। शव को रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हेड कांस्टेबल रामस्वरूप बराला ने बताया- मृतक की पहचान सरगोठ निवासी (42) वर्षीय हनुमान प्रसाद पुत्र रामगोपाल सैन के रुप में हुई। मृतक दो दिन पहले परिजनों को बिना बताए घर से निकल गया था। मृतक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। जयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 2 वर्षों से उसका इलाज चल रहा था।मृतक हनुमान प्रसाद के एक लड़की और 2 लड़के हैं।
मृतक के पारिवारिक सदस्य रामूराम सैन ने बताया- हनुमान प्रसाद 8 नवंबर की सुबह से ही घर से लापता था। परिजन तलाश करते हुए सरगोठ में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 के समीप खेत में बने कुएं के पास पहुंचे। परिजनों ने जब कुएं में झांक कर देखा तो शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। मृतक की हवाई चप्पल कुएं के बाहर पड़ी हुई थी जिससे पहले ही हनुमान के कुएं में गिरे हुए होने का अंदेशा हो गया था।