[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में 25 किलोग्राम गांजे के साथ आरोपी पकड़ा:ग्रामीण इलाके में सप्लाई करने जा रहा था, पिकअप गाड़ी जब्त की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में 25 किलोग्राम गांजे के साथ आरोपी पकड़ा:ग्रामीण इलाके में सप्लाई करने जा रहा था, पिकअप गाड़ी जब्त की

सीकर में 25 किलोग्राम गांजे के साथ आरोपी पकड़ा:ग्रामीण इलाके में सप्लाई करने जा रहा था, पिकअप गाड़ी जब्त की

सीकर : सीकर की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 25 किलो गांजा व पिकअप गाड़ी जब्त की है। आरोपी सीकर के ग्रामीण इलाके में गांजा सप्लाई करने के लिए जा रहा था इस दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।

सीआई इंद्राज मरोडिया ने जानकारी देते हुए बताया- सदर पुलिस की टीम गस्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक गांजा तस्कर गाड़ी लेकर सांवलोदा धालायन में गांजा सप्लाई करने के लिए आ रहा है। आरोपी के पास भारी मात्रा में गांजा है। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी। इस दौरान सीकर से सांवलोदा धालायन जाने वाले रास्ते पर पुलिस में एक पिकअप गाड़ी को रुकवा लिया।

पुलिस ने पिकअप गाड़ी चेक की तो गाड़ी में प्लास्टिक के कट्टे में 25 किलोग्राम गांजा मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रामचंद्र (40) निवासी भोजासर छोटा (लक्ष्मणगढ़) सीकर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।

पुलिस ने आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया- वह ग्रामीण इलाके में गांजा सप्लाई करने के लिए जा रहा था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Related Articles