[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन:भरतपुर के निखिल यादव ने जीता खिताब, बालिका वर्ग में सिरोही की मौलिशा थानवी रही विजेता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन:भरतपुर के निखिल यादव ने जीता खिताब, बालिका वर्ग में सिरोही की मौलिशा थानवी रही विजेता

राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन:भरतपुर के निखिल यादव ने जीता खिताब, बालिका वर्ग में सिरोही की मौलिशा थानवी रही विजेता

नीमकाथाना : नीमकाथाना में ज्ञानचंद मोदी फाउंडेशन और किशन मोदी टेबल टेनिस के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय तृतीय राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन हुआ। अंडर 19 प्रतियोगिताएं हुई जिसमें राजस्थान के करीब 40 जिलों से करीब 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी और 10 बार की राजस्थान महिला एकल चैंपियन रानी चंद्रमा जैन और अभय गुप्ता राजस्थान टेबल टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, पूर्व राजस्थान पुरुष एकल चैंपियन और अंतरराष्ट्रीय वेटरन खिलाड़ी ने की। विधायक सुरेश मोदी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

चार दिवसीय तृतीय राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन हुआ
चार दिवसीय तृतीय राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन हुआ

बालिका अंडर 19 बालिका वर्ग में सिरोही की मौलिशा थानवी विजेता रही और जयपुर की डिंपी शर्मा उप विजेता रही। वहीं सिरोही की हिमांशी चौधरी और जयपुर की दिशा महेश्वरी संयुक्त तीसरे स्थान पर रही। बालक अंडर 19 बालक वर्ग में जयपुर के अक्षत शर्मा विजेता और रतनगढ़ के पियूष रावत उप विजेता रहे। वहीं जयपुर के हरमीत सिंह और सिरोही के भुवांश राज मीणा संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे । महिला एकल वर्ग में सिरोही की मौलिशा थानवी विजेता और डिंपी शर्मा जयपुर उप विजेता रही। वहीं सिरोही की काजल सोलंकी और खुशी मानकी ने संयुक्त तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष एकल वर्ग में भरतपुर के निखिल यादव विजेता और जयपुर के प्रणय गुप्ता उपविजेता रहे वहीं सिरोही के रमन सांचौरा और ऋषि पुरोहित संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।

महिला युगल प्रतियोगिता में सिरोही की अंशुल व्यास और काजल सोलंकी विजेता रही और सिरोही की ही खुशी मानकी और मौलिशा थानवी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष युगल प्रतियोगिता में सिरोही के लोकेश और रमन विजेता और सिरोही के अमित थानवी और मयंक उप विजेता रहे।

यह रहे मौजूद

गोकुल चंद्र मोदी, अंतरराष्ट्रीय वेटरन टेबल टेनिस खिलाड़ी मुकुंद अग्रवाल, पार्षद संजीव मोदी, राजस्थान टेबल टेनिस संघ के नवीन यादव, अमित थानवी, निर्देशक और कोच सुरभि सक्सेना, सुधांशु सक्सेना, अभय गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles